बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : एसएससी संतोष कुमार के आदेश अनुसार शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना ककोड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र मे देख-रेख शान्ति व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन की चैकिंग की जा रही थी, तभी ककोड़ थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलती है कि थाना सिकन्द्राबाद से गैंगस्टर में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी अपराधी सलमान कहीं जाने की फिराक में भौंरा पेट्रोल पम्प के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ककोड़ ने पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान भौंरा पेट्रोल पम्प के पास पहुँचकर घेराबन्दी कर अभियुक्त सलमान को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त सलमान एक शातिर किस्म अपराधी है जिसके द्वारा संगठित गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। इन अभियोग में अभियुक्त सलमान वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त सलमान के विरुद्ध विभिन्न थानों पर चोरी आदि अपराधों के निम्न अभियोग पंजीकृत हैं।