Home Breaking News कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी, जानें आज क्या रहे पेट्रोल-डीजल के भाव?
Breaking Newsव्यापार

कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी, जानें आज क्या रहे पेट्रोल-डीजल के भाव?

Share
Share

नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग पर प्रतिभागियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 89 रुपये की तेजी के साथ 5,121 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल दिसंबर डिलीवरी के लिए 89 रुपये या 1.77 फीसद की तेजी के साथ 6,339 लॉट में 5,121 रुपये प्रति बैरल हो गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी रही। वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 2.02 फीसद बढ़कर 67.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि न्यूयॉर्क में ब्रेंट क्रूड 1.73 फीसद बढ़कर 71.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से दिसंबर के पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 8.56 रुपये की कटौती की गई थी, जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के विभिन्न शहरों में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 प्रति लीटर है।

वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कींमत 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। वहीं, कोलकाता में आज आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपये जबकि एक लीटर डीजल के लिए 89.79 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि, चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल 101.40 और एक लीटर डीजल 91.43 रुपये के हिसाब से बेचा जा रहा है।

See also  नवाज शरीफ ने कसम खाई 'डूबते' देश को बचाने की

आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ महीनों में ईंधन की आसमान छूती हुई कीमतों से लोगों को निजात दिलाने के लिए, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती करने का फैसला किया था। जिसके बाद कई सारे राज्यों ने भी, ईंधन पर लगने वाले मू्ल्य वर्धित कर में कटौती की थी। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली थी। ईंधन पर लगने वाले कर में इस कटौती के बावजूद भी देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आस पास बनी हुई हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...