कठुआ-उन्नाव रेप केस के खिलाफ नोएडा में कैंडल मार्च, महिलाओं को बाहर निकलने में लगता है डर
नोएडा के पूर्व संसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्दर नागर के नेतृत्व सपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू और कश्मीर के कठुआ में हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में को अट्टा पीर से जीआईपी तक कैंडल मार्च का निकाला इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल हुई। इस कैंडल मार्च में सपा कई वरिष्ठ नेता , कार्यकर्ता और छात्र भी शामिल हुए और इस मार्च में शामिल लोगों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, मोदी सरकार और एवं जम्मू-कश्मीर की सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने बलात्कार के इन दोनों मामलो में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा की इस सरकारो को नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
– हाथो में कैंडल लेकर अट्टा पीर से जीआईपी तक कैंडल मार्च का निकाल रहे ये लोग उन्नाव और जम्मू और कश्मीर के कठुआ में बच्चियो के साथ हुए दरिन्दगी हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्दर नागर ने मीडिया से बातचीत में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ निशाना साधा. उन्होंने कहा, बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार में इसका उल्टा हो रहा है। बेटियो की सुरक्षा खतरे में है। आम आदमी और विशेष कर माँ अपनी बेटियो को घर से बाहर ले कर निकालने में डर रही है उन्होने मांग करते हुए कहा की इन सरकारो को नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।