Home Breaking News कमरे में मिला युवक-युवती का शव, युवती की हत्या कर खुद को युवक ने मारी गोली पुलिस जताई आशंका,
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कमरे में मिला युवक-युवती का शव, युवती की हत्या कर खुद को युवक ने मारी गोली पुलिस जताई आशंका,

Share
Share

नोएडा में आज सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा के थानां सेक्टर-49 क्षेत्र में एक कमरे में युवक और युवती का शव पड़ा मिला है। युवक और युवती का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले कर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की करवाई में जुट गई है।

तस्वीरें नोएडा के थानां सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव का जहाँ आज एक कमरे में एक युवक और युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एडिशनल कमिश्नर लव कुमत ने बताया कि नोएडा के सेक्टत-49 थाना क्षेत्र में स्थित सोरखा गांव में एक किराए के कमरे में आज सुबह एक युवक और युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँच के दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से युवक और युवती की पहचान हो गई है ।

 

एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि शुरुवाती जांच मे लगता है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी है उसके बाद खुद को सर में गोली मार के आत्महत्या कर ली है। युवक युवती दोनो परिचित लग रहे है हो सकता है इनका कोई रिस्ता हो पुलिस इसकी जांच कर रही है। युवती के एटावा और युवक फिरोजाबाद का रहना वाला है दोनो के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।और जाँच की जा रही है। युवती एक सिक्युरिटी एजेंसी में काम करती थी और मई में ही इस कमरे में शिफ्ट हुई थी। कस से पहले इसी इलाके में किसी दूसरे जगह रहती थी। मृतक युवक वहाँ भी आता जाता रहता था। फिलाहल पोस्टमार्टम के किये शव को भेज दिया गया है। और आस पास के लोगो से पूछताछ जी जा रही है।

See also  डम्पिंग ग्राउंड के खिलाफ महापंचायत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...