Home Breaking News कराची में मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, वीडियो शेयर कर PM इमरान से कहा- धार्मिक आजादी से समझौता बर्दाश्त नहीं
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कराची में मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, वीडियो शेयर कर PM इमरान से कहा- धार्मिक आजादी से समझौता बर्दाश्त नहीं

Share
Share

पाकिस्तान में आए दिन मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जाता है। हिंदुओं पर भी हमले की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। हाल ही में कराची में भी एक मंदिर को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

उन्होंने कू पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ”बीच कराची में मंदिर पर हमला हुआ है। धार्मिक स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। इससे पाकिस्तान की बदनामी होती है। मैं पीएम इमरान खान से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।”

आपको बता दें कि कराची के नरायाणपुरा इलाके के पुराने शहर में सोमवार की रात नारायण मंदिर में रखी देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। इस घटना के आरोपी की पहचान मुहम्मद वलीद शब्बीर के तौर पर हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर्फराज नवाज ने बताया कि मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक हिंदू युवक मुकेश कुमार की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुकेश अपनी पत्नी के साथ नारायण मंदिर में प्रार्थना के लिए गए थे। यहां उन्होंने एक युवक को हथौड़े से देवी-देवताओं की मूर्तियों को नष्ट करते देखा था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस घटना से गुस्साए हिंदू जो उस वक्त मंदिर में मौजूद थे उन लोगों ने शब्बीर को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद इलाके में रहने वाले हिंदुओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया और हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की। इन लोगों का यह भी कहना था कि इस घटना के बाद वो इस इलाके में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

See also  PM Modi ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को लगाया फोन, जानें दोनों नेताओं में क्या हुई बातचीत?
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...