फिल्में हों या फैशन, करीना कपूर एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं। उन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए। यही नहीं उन्होंने आइटम नंबर से भी धमाल मचा दिया। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में करीना कपूर के गाने ‘फेविकोल’ ने चार्टबस्टर में रिकॉर्ड तोड़ दिए।
गाना देख क्या था रिएक्शन
करीना के डांस स्टेप्स हों या उनका ग्लैमरस लुक हो, उन्होंने खूब तारीफ बटोरी। उनके गाने को देखने के बाद उनकी सास और दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर का क्या रिएक्शन था ये उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था।
ग्लैमरस दिखना पसंद
करीना कपूर और शर्मिला टैगोर के बीच जबरस्त बॉन्डिंग है। करीना कई बार बता चुकी हैं कि उनकी सास ने उन्हें हर मौके पर सपोर्ट किया है। साल 2015 में समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा कि ‘फेविकोल गाने में उन्हें मैं अच्छी लगी। उन्हें गाना और डांस पसंद आया। वह हमेशा कहती हैं कि मुझे सेक्सी और ग्लैमरस दिखना चाहिए। मुझे लगता है यह कमाल की तारीफ है क्योंकि शादी के बाद भी ग्लैमरस दिखना मुझे पसंद है।‘
‘वह हमेशा प्रेरणा रहेंगी’
करीना ने शर्मिला टैगोर को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि ‘वह मेरी प्रेरणा हैं क्योंकि उन्होंने शादी करने और बच्चे होने के बावजूद अपना करियर जारी रखा। उन्होंने सभी बड़े सुपरस्टार्स और फिल्ममेकर्स के साथ काम किया। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है। करियर और परिवार को एक साथ रखने के लिए वह हमेशा मेरी प्रेरणा रहेंगी।‘
प्रेग्नेंसी में भी किया काम
बता दें कि करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों के दो बेटे तैमूर और जेह हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना लगातार अपना काम करती हुई देखी गईं। ब्रांड प्रमोशन के अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का शेड्यूल भी खत्म किया था।