बवाना अग्निकांड में एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…करीब 4 महीने बाद क्राइम ब्रांच ने फॉक्ट्री मालिक के लड़के रिंकू को किया गिरफ्तार …रिंकू पर ,हादसे से कुछ मिनट पहले मजदूरों को अंदर बन्द कर फॉक्ट्री में ताला लगाने का है आरोप ..करीब 4 महीने बाद बवाना अग्नि कांड मामले में बड़ी गिरफ्तारी …आज लगाई थी जमानत यचिका 25 मई को होगी सुनवाई …
बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 5 में अवैध रूप से चल रही पटाखे की फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है … गिरफ्तार आरोपित की पहचान रिंकू जैन के रूप में हुई है …वह फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन का बेटा है इस मामले में पुलिस मनोज जैन और उनके साझीदार ललित गोयल को गिरफ्तार कर चुकी है दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं अब मंगलवार को पुलिस ने रिंकू जैन को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है रिंकू पर आरोप है कि हादसे के दिन उसने फैक्ट्री में बाहर से ताला मार दिया था जिसके कारण आग लगने पर फैक्ट्री में काम करने वाले लोग अंदर ही फंसे रह गए थे बता दें कि 20 जनवरी को हुए इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी तब इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से मौत के आरोप में मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन इस हादसे में घायल रूप प्रकाश सिंह के बयान के बाद रिंकू जैन का भी नाम सामने आया था उसने ही ताला लगा दिया था रिंकू की गिरफ्ताति के बाद आज उसकी जमानत याचिका लगाई गई थी जिनपर सुनवाई 25 मई को होगी…
हादसे के करीब चार महीने बाद फैक्ट्री मालिक के बेटे की गिरफ्तारी से मामले में एक नया मोड़ आया है क्योंकि यही व्यक्ति हादसे के वक़्त वहां मजूद था और मजदूरों को मारने के लिए ताला लगाकर वहां से निकल गया … फिलहाल आरोपी रिंकू जैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है …