Home Breaking News करें इस मंत्र का जाप, मंगलवार को इस तरह करें हनुमान जी की पूजा
Breaking Newsअध्यात्म

करें इस मंत्र का जाप, मंगलवार को इस तरह करें हनुमान जी की पूजा

Share
Share

आज मंगलवार है। आज का दिन हनुमान जी को समर्पित है। मान्यता है कि अगर इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही भक्तों की मनोकामनाओं भी पूर्ण हो जाती हैं। इन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है। हनुमान जी पुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त थे। अगर आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी की कैसे करें पूजा।

इस तरह मंगलवार को हनुमान जी की करें पूजा:

  • इस दिन हनुमान भक्त व्रत भी करते हैं। इससे व्यक्ति को हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। फिर स्नानादि कर पूजा शुरू करनी चाहिए।
  • पूजा करते समय स्वच्छता और नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  • पूजा शुरू करते समय हनुमान जी के सामने चमेली के तले का दीपक जलाएं।
  • हनुमान चालीस का पाठ हनुमान जी तस्वीर के सामने करना चाहिए।
  • एक पात्र में जल लें और उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिला लें।
  • हनुमान जी की पूजा करते समय उनकी आरती जरुर करें। साथ ही मंत्रोच्चारण भी करें।
  • पूजा के बाद इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें।
  • अगर मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाए तो वे बेहद प्रसन्न हो जाते हैं।
  • उन्हें गुड़ और चने का भोग लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है।
  • इस प्रसाद को खुद भी ग्रहण करें और दूसरों में भी वितरित करें।
See also  जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में स्ट्रेटेजीक मैनेजमेंट एंड कम्पटीटिव एडवांटेज नामक पुस्तक का विमोचन

पूजा के दौरान इस मंत्र का करें जाप:

ॐ श्री हनुमंते नम:

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’ 

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...