Home Breaking News करैना संपर्क मार्ग का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

करैना संपर्क मार्ग का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

कैनोइंग खिलाड़ी के नाम से होगा सडक़ का निर्माण

मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना के तहत कराया जाएगा निर्माण

शिकारपुर। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शांति स्वरूप के नाम से बन रही करैना संपर्क मार्ग का राज्यमंत्री ने शनिवार को विधिवत शिलान्यास किया। सडक़ का निर्माण मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना के तहत किया जाएगा। हाइवे से खिलाड़ी के घर तक सडक़ का निर्माण पूर्ण होने से करैना के अलावा मार्ग से जुड़े अन्य गांव के लोगों को भी गड्ढा युक्त सडक़ से निजात मिलेगी। हालांकि मार्ग का लोकार्पण २८ अगस्त को डिप्टी सीएम द्वारा वर्चुल रैली के माध्यम से किया जा चुका है।

शिकारपुर क्षेत्र के गांव करैना निवासी कैनोइंग खिलाड़ी शांति स्वरूप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। जिसके गांव का मार्ग काफी समय से जर्जर हालात में है। इसके लिए वह प्रशासनिक अफसरों से मांग कर चुका है। जिसका निर्माण अब जल्द पूरा हो जाएगा। जानकारी के अनुसार गत अगस्त माह में जनपद के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद पथ योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कैनोइंग खिलाड़ी शांति स्वरूप समेत तीन अन्य खिलाडिय़ों के गांव में योजना के तहत ५.४७ किमी सडक़ का निर्माण १७६.३९ लाख की लागत से कराया जाएगा। शनिवार को राज्यमंत्री एवं शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही ग्रामीणों को कैनोइंग खिलाड़ी की उपलब्धि की जानकारी देते हुए प्रोत्साहित करने की बात कही। जिससे खिलाड़ी भविष्य में भी जिले के साथ देश का नाम रोशन कर सके। पीडब्ल्यूडी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गांव में २.७० किमी करैना संपर्क मार्ग का निर्माण ५२.३४ लाख की लागत से होगा। संबंधित सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शांति स्वरूप के नाम से जानी जाएगी। इस दौरान खिलाड़ी के पिता नानक चंद, ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम, पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह, एसआई सुखपाल सिंह, डॉ. नरेश शर्मा, ललित शर्मा, पूसाराम, विपिन शर्मा, सूबेदार ईश्वर दयाल, छोटू हलवाई समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

See also  मजदूर ने मांगी मजदूरी तो कर दी हत्या, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...