Home Breaking News करोड़पतियों के बीच होगी जेवर और नोएडा विधानसभा सीट पर लड़ाई
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

करोड़पतियों के बीच होगी जेवर और नोएडा विधानसभा सीट पर लड़ाई

Share
Share

ग्रेटर नोएडा।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन ने नोएडा व जेवर सीट से करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उधर, जेवर से बसपा उम्मीदवार भी संपत्ति के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। शिक्षा व बेदाग छवि के बसपा उम्मीदवार नरेंद्र भाटी डाढ़ा गठबंधन के उम्मीदवार पर भारी हैं। नोएडा सीट से सपा-रालोद उम्मीदवार सुनील चौधरी व जेवर सीट से रालोद-सपा के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना पर मुकदमे दर्ज हैं। तीनों प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर चल-अचल संपत्ति के साथ वाहन, आपराधिक रिकार्ड का ब्योरा सार्वजनिक किया है।

नोएडा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनील चौधरी की चल संपत्ति 31,88,758 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 25,37,950 रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही सुनील चौधरी 16 करोड़ नौ लाख रुपये की जमीन जायदाद के मालिक हैं। इसमें आवासीय, कृषि व वाणिज्यक संपत्ति शामिल है। इनोवा गाड़ी के मालिक सुनील जेवरात के बिल्कुल शौकीन नहीं है। उनकी पत्नी के पास 15 लाख अधिक के गहने हैं। बीकाम द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई करने वाले सुनील पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चार मुकदमे नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

जेवर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह भाटी डाढ़ा भी करोड़पतियों की कतार में शामिल हैं। उनके पास पांच करोड़ 92 लाख, 56 हजार 863 रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 73 लाख 21 हजार 245 रुपये की अचल संपत्ति है। अचल संपत्ति के मामले में इनकी पत्नी के हाथ खाली हैं। नरेंद्र दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक व निजी कालेज से पीडी डिप्लोमा कर चुके हैं। इनके पास चार वाहन हैं। इनकी पत्नी गहनों की खासी शौकीन हैं। उनके पास 11 लाख 87 हजार 500 रुपये के सोने के जेवरात व एक लाख 20 हजार की चांदी है। नरेंद्र के पास दो लाख 37 हजार 500 रुपये के जेवर हैं। इन पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है।

See also  UP Film City: नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का काम दिसंबर से होगा शुरू

जेवर सीट से ही रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना खासी अचल संपत्ति के खासी मालिक हैं। इनके पास एक करोड़ 71 लाख 49 हजार 900 रुपये की चल व नौ करोड़ 89 लाख 95 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। इनकी हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम के कई इलाकों में अचल संपत्ति है। हथियारों के शौकीन अवतार के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है। डेढ़ लाख रुपये की सफारी गाड़ी में चलने वाले अवतार पर एक मुकदमा दर्ज है और एक मुकदमा इलाहाबाद हाई कोर्ट में विचाराधीन है। पत्नी ने मैट्रिक व अवतार ने अंडर मैट्रिक तक पढ़ाई की है। अवतार के पास 11 लाख 95 हजार 295 के गहने हैं, जबकि पत्नी के पास 26 लाख छह हजार 135 रुपये के गहने हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...