अगर आप मुंबई में रहते हैं और जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ( Mumbai Metropolitan Region Development Authority, MMRDA) मुंबई, महाराष्ट्र ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिविल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर एसएंड टी, सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 127 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल mmrda.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट कल 8 फरवरी, 2021 को है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस तारीख तक आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद कोई आवेदन की प्रक्रिया को स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट मैनेजर- असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही डिग्री के लिए 5 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं रेलवे / मेट्रो रेल ट्रैक, ब्रिज में डिप्लोमा होना चाहिए।
स्टेशन मैनेजर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स, अप्लाईड इलेक्ट्रानिक्स, डिजिटल इलेक्ट्रानिक्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
स्टेशन इंजीनियर की पोस्ट पर ओवदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, अप्लाईड इलेक्ट्रािक्स सहित अन्य कैटेगिरी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए
MMRDA Recruitment 2021:ये होगी सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर- .56,100-1,77,500
स्टेशन मैनेजर- 41800- 132300
चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर- 41800- 132300
सीनियर सेक्शन इंजीनियर- 47600-151100
सेक्शन इंजीनियर- 41800- 13230
सुपरवाइजर- 41800- 132300