अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद के कविनगर थाना इलाके के अवंतिका में घर में घुसकर हथियारों के बल पर किराना कारोबारी के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है । पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार कर डकैती का कैश और सामान बरामद कर लिया है ।।
पुलिस हिरासत में खड़े यह दोनों बदमाशों शास्त्र ज्ञान के सदस्य हैं जिन्होंने बीती 23 तारीख को कवि नगर थाना क्षेत्र के अवंतिका में किराना कारोबारी के घर में डकैती को अंजाम दिया था परिवार को बंदूक की नोक पर रखकर पूरे घर को खंगाल दिया था और उसके बाद पूरा परिवार डरासन हुआ था पुलिस ने सूचना के आधार पर इन डकैतों को अवंतिका के लाइन क्षेत्र से पकड़ा है आपको बता दें कि यह गैंग उस समय डकैती की प्लानिंग बना रहा था जिस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर इन को गिरफ्तार किया है और साथ ही इनके पास से लूट का माल भी बरामद किया और कैश बरामद किया है
आप आपको बता दें कि अवंतिका क्षेत्र में कुछ घर रेलवे लाइन के बेहद नजदीक है जिसकी वजह से लाइन पार के दूसरे क्षेत्रों से बदमाश आकर घात लगाकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर चले जाते थे ऐसे में पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने इलाके में नजर बनाए रखी और डकैती की योजना बनाने से पहले ही पुलिस ने गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया