Home Breaking News कस्तूरबा अस्पताल में 2 घण्टे की संकेतिक हड़ताल पर, निगम और दिल्ली सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

कस्तूरबा अस्पताल में 2 घण्टे की संकेतिक हड़ताल पर, निगम और दिल्ली सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Share
Share

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा अस्पताल में पिछले 4 महीनों से वेतन नही मिलने से नाराज नर्सिंग स्टाफ ने आज से 2 घण्टे की संकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है हालांकि इसमें अभी इमरजेंसी सेवाएं बाधित नही की गई है लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने साफ चेतवानी दी है कि अगर अगर जल्द वेतन नही मिला तो हम अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप कर देंगे

लगातार आर्थिक बदहाली से उत्तरी दिल्ली नगर निगम पहले ही त्रस्त है जहाँ निगम के कर्मचारियों को सेलरी नही मिल रही जिसके चलते पिछले कुछ दिन पहले निगम के सभी कर्मचारी abcd ने भी सेलरी नही मिलने के चलते जमकर प्रदर्शन किया था वही अब निगम की नर्सिंग स्टाफ के संकेतिक हड़ताल पर जाने से निगम की मुश्किलें ओर बढ़ गई है आज से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने संकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है दिल्ली सरकार और निगम के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही साफ चेतावनी दी अगर वेतन नही मिला तो अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी जाएगी

नर्सिंग स्टाफ का दर्द यही है कि दिल्ली नगर निगम में होने के चलते ना तो बैंक लोन देता है और ना ही कोई कर्ज ऐसे में हम कैसे अपना घर चलाये

निगम में काम करने वालो की पीड़ा भी समझिए इनका कहना है कि अगर हम किसी को ये बताते है कि हम निगम में काम करते है तो वो हमारा शोशल बायकॉट कर देते है हमे कही से उधार भी नही मिलता दिल्ली सरकार ओर निगम की लड़ाई में हम पीस रहे है इशारो इशारो में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और निगम पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विज्ञपनों में तस्वीर देने का इतना ही शौक है तो यहा बेनर लगा कर उसमें लिख दे कि दिल्ली सरकार हमे सेलरी देगी

See also  ‘मेरा पापा को जिंदा छोड़ दो’… हाथ-पैर जोड़ा, गिड़गिड़ाई; फिर भी पड़ोसी ने बेटियों के सामने चाकू से गोदा

दिल्ली सरकार और निगम के बीच टकराव में सबसे ज्यादा मार दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को भुगतनी पड़ रही है लेकिन श्याद दोनों को ही कर्मचारियों की कोई चिंता नही है.

मोहम्मद इरफान दिल्ली।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...