Home Breaking News कही ये बात, Sara Ali Khan के मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरिन ने एक्स गर्लफ्रेंड हिवायी सहगल के आरोपों पर दी सफाई
Breaking Newsमनोरंजन

कही ये बात, Sara Ali Khan के मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरिन ने एक्स गर्लफ्रेंड हिवायी सहगल के आरोपों पर दी सफाई

Share
Share

नई दिल्ली l सारा अली खान के मेकअप मैन फ्लोरिन ने श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट हियावी सहगल के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपनी सफाई दी हैl हाल ही में सारा अली खान के मेकअप मैन फ्लोरिन पर आरोप लगा था कि वह एक्स गर्लफ्रेंड हियावी सहगल को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते थेl

हियावी सहगल श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट हैं जो पहले फ़्लोरिन को असिस्ट करती थीl सोशल मीडिया पर हियावी ने अपनी आपबीती सुनाई थीl उन्होंने बताया था कि कैसे एक बॉस और असिस्टेंट का रिश्ता गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में बदल गया थाl इसके बाद उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी थी कि फ्लोरिन न सिर्फ उनका यौन उत्पीड़न करते थे बल्कि उन्हें मानसिक तौर पर भी काफी प्रताड़ित करते रहते थेl

फ़्लोरिन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा हैl इसमें उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की बदनामी के मामले में सच सबसे बड़ा सहायक होता हैl हाल ही में मेरे खिलाफ कई गलत आरोप लगाए गए हैं ताकि मेरी छवि खराब हो सकेl मुझे पता है कई लोग मुझपर आरोप लगाकर अपनी रोटियां सेकना चाहते हैं लेकिन मैंने हमेशा माना है कि सपने कभी भी जादू से हकीकत में नहीं बदले जा सकतेl इसके लिए पसीना, जिद और मेहनत करने की आवश्यकता होती हैl’

फ़्लोरिन ने आगे लिखा है कि उन पर लगाए गए आरोपों पर लोग विश्वास ना करेंl वह कहते है, ‘मैं सभी से निवेदन करूंगा कि मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं उन पर भरोसा ना करेंl सत्य की हमेशा जीत होती हैl’ फ़्लोरिन की पत्नी रीना चरनिया ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने लिखा है, ‘मुझे इसपर कुछ नहीं कहना हैl मैं पहले दिन से तुम्हें प्यार करती हूं और तुम बहुत सच्चे, केयरिंग और अच्छे पार्टनर हो।’ फ़्लोरिन और हियावी का रिश्ता काफी कड़वा हो गया थाl

See also  युवक ने पत्नी और दो सालों की प्रताड़ना से परेशान होकर कर ली आत्महत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...