Home Breaking News कांग्रेस की पहली लिस्‍ट से हरीश रावत समेत कई नेताओं के चुनाव लड़ने पर बढ़ा सस्‍पेंस, जानें सबकुछ
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट से हरीश रावत समेत कई नेताओं के चुनाव लड़ने पर बढ़ा सस्‍पेंस, जानें सबकुछ

Share
Share

पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि रंजीत रावत को नमक से मैदान में उतारा जा सकता है। शनिवार को जारी कांग्रेस की पहली सूची में इन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक दो दिन से चल रही स्क्रीनिंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में यह मुद्दा उठा है। रावत खेमा रामनगर सीट के प्रबल दावेदार रंजीत सिंह रावत को खुद को साल्ट सीट पर शिफ्ट करने के लिए राजी कराने की कोशिश कर रहा है.

स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी की बैठक में शामिल हुए एक वरिष्ठ नेता ने संभावना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अब तक चुनाव लड़ने पर ध्यान दे रहे रावत ने रामनगर सीट को लेकर कुछ गंभीरता दिखाई है. आलाकमान को भी उम्मीद थी कि रावत मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस के प्रचार अभियान का मुखिया होने के नाते आलाकमान भी चाहता है कि रावत बीजेपी को सीधी टक्कर दें. रामनगर सीट भी रावत के लिए अनुकूल मानी जा रही है.

रावत कैंप के मुताबिक पहाड़ी और मैदानी प्रकृति की सीट होने के कारण रावत को इस सीट के प्रचार में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक रंजीत अभी भी इस सीट को लेकर अड़े हुए हैं। रंजीत को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का भी समर्थन प्राप्त है। हाल ही में कुछ शीर्ष नेताओं ने इस विषय पर रंजीत के पक्ष में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात भी की है.

सूत्रों के मुताबिक रंजीत के रामनगर के साथ-साथ साल्ट सीट पर अच्छे दखल को लेकर उसे मनाने की कोशिश की जा रही है. रावत की खातिर रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा का त्याग करते हुए रंजीत के नमक में जाने के लिए सहमत होने की उम्मीद है। इस बारे में रंजीत से भी बात हो चुकी है। हालांकि अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है।

See also  बिना पर्ची के लाखों की दवाई अफगानिस्तान ले जाता यात्री गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...