राघव चड्ढा की रिपोर्ट
आज अंजली राय और रविन्द्र सिंह नीरवाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं
अंजली राय, दो बार 1998 से 2008 तक विधायक रहीं, दिल्ली जल बोर्ड की उपाध्यक्ष रहीं 2004 से 2006 तक, 2000 से 2006 तक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं, ट्रांसपोर्ट विभाग, टूरिज्म विभाग की डायरेक्टर रहीं हैं, विधानसभा की चीफ व्हिप रहीं हैं, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की जेनरल सेक्रेटरी रहीं हैं और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष रहीं हैं, ये एक टेलीविजन एंकर भी रहीं हैं
रविन्द्र सिंह नीरवाल डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष रहे हैं, दिल्ली कांग्रेस के एससी विंग के उपाध्यक्ष रहे हैं, जिला कांग्रेस संगठन के भी उपाध्यक्ष रहे हैं, आज सभी अच्छे और ईमानदार लोग आम आदमी पार्टी में आ रहे हैं, इन दोनों के आने से आम आदमी पार्टी मजबूत होगी, हमें इनके अनुभवों का फायदा होगा
अंजली राय
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आती हूं, प्रभु भक्ति से भी बड़ी चीज होती है देशभक्ति
मैं पहले दूरदर्शन में एंकर थी, पहला चुनाव मदन लाख खुराना के खिलाफ़ लड़ा था
10 साल पहाड़गंज से विधायक रही
स्टाम्प ड्यूटी में जो महिलाओं को छूट मिली है, उसे लेकर मैंने ही सदन में आवाज उठाई थी और 2 फीसदी महिलाओं को छूट मिली थी
सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में काम किया
पिछले कुछ सालों में कांग्रेस एक जगह स्थिर हो गई है,
पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएम केजरीवाल का काम देखते हुए मैं प्रभावित हुई
और मुझे लगा कि यही पार्टी है जिससे मेरी विचारधारा मिलती है
नीरवाल
आज लोगों के दिल पर अगर कोई राज कर रहा है, तो वो सीएम केजरीवाल हैं
उनकी नीतियों से प्रभावित होकर मैं आज इस पार्टी में शामिल हो रहा हूं