Home Breaking News कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 12 पर केस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 12 पर केस

Share
Share

अमेठी। प्रभारी निरीक्षक की शिकायत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 12 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को शहर में हुए प्रदर्शन की घटना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह की तहरीर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, मोहम्मद नईम, सदाशिव यादव, देवेंद्र शुक्ला, सुनीता सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, अवनीश मिश्रा सेनानी, विजय पासी, बृजेंद्र सिंह उर्फ लोहा, अभिषेक सिंह उर्फ शिवम सिंह सोमवंशी के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक ने आरोप लगाया है कि गांधी चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस फोर्स द्वारा रोक लिया गया तो नाराज होकर वह लोग वहीं सड़क पर बैठकर यातायात अवरुद्ध कर दिया और नारेबाजी करने लगे। जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। सीएचसी की एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में धारा 144 लागू हैं और कोविड-19 महामारी से बचाओ का निर्देश भी राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये हैं। किंतु उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन किया गया तथा कोविड-19 महामारी के बचाओ संबंधित आदेशों का पालन भी नहीं किया गया। सभी व्यक्तियों द्वारा किया गया यह दंडनीय अपराध है। कार्यक्रम को लेकर कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि वीडियोग्राफी का अवलोकन किया जा रहा है। जांच कर अन्य लोगों का भी नाम प्रकाश में लाया जायेगा।

See also  कार सवारों ने ढाबे पर की अंधाधुंध फायरिंग, ढाबा स्वामी समेत चार लोग घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...