अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद । विवादित बयानों को देने के लिए जाने-जाने वाले कांग्रेस के हिंदूवादी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही । फोन बाहर विदेश के नम्बर से किया गया है । धमकी मिलने की शिकायत आचार्य प्रमोद कृष्णन द्वारा साहिबाबाद थाने में की गई है । आचार्य प्रमोद कृष्णन के अनुसार जो भी सरकार से सबाल पूछता है । वो सरकार के समर्थकों के निशाने पर आ जाता है । यूपी में अब सरकार के समर्थक या गुंडे ही रह सकते हैं ।
आचार्य प्रमोद कृष्णन के अनुसार पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई है और आरोप लगाया कि पुलिस उन पर हमले का इंतजार कर रही है। प्रमोद कृष्णन के अनुसार रोज अलग अलग तरीके से व्हाट्सएप, सोशल मीडिया फोन पर उन्हें धमकियां मिलती है कि मार दिए जाओगे , काट दिये जाओगे , जला दिए जाओगे । सरकार के खिलाफ मत बोलो । लगता हैं कि जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा वो अपराधी होगा । जबकि यूपी में असल अपराधी खुले घूम रहे हैं । अज्ञात नम्बरो और विदेश के नम्बरो से उन्हें धमकी मिल रही है की सरकार के खिलाफ न बोलो । धमकी मिलने की शिकायत उनके द्वारा गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में दी गई है । और पुलिस ने इन मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।