Home राज्‍य गुजरात कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी:-मैं पीएम से पूछना चाहता हुँ कि भारत में इस तरह का बंटवारा क्यों कर रहे हैं |
गुजरात

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी:-मैं पीएम से पूछना चाहता हुँ कि भारत में इस तरह का बंटवारा क्यों कर रहे हैं |

Share
Share

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान |गुजरात से पिछले 3 दिनों से जो संदेश लोगों से मिल रहा है उससे मैं बहुत आहत हुँ |पिछले 3 दिनों में 30 हज़ार से अधिक उत्तर भारतीयों को गुजरात से निकाला गया |विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गुजरात से निकाला गया|वाहन जलाए गए उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया |मकान खाली कराए गए और गुजरात की धरती से बाहर निकाला गया |पीएम मोदी को जिस उत्तर प्रदेश ने सांसद बनाया क्या उसका बदला यही दिया जा रहा है |क्या गुजरात हिंदुस्तान के नक्शे में नहीं |मैं पीएम से पूछना चाहता हुँ  कि भारत में इस तरह का बंटवारा क्यों कर रहे हैं |क्या यही गुजरात मॉडल है|उत्तर प्रदेश और बिहार इस अपमान का बदला लेगा |हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का बहिष्कार करेंगे |अगर गुजरात में लोग सुरक्षित हैं तो 30 हज़ार लोगों का पलायन क्यों हुआ|अगर सुरक्षित हैं तो जलती हुई कारें और वाहन कहां के हैं

See also  बीजेपी आलाकमान ने फिर चौंकाया, भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्‍यमंत्री
Share
Related Articles