Home Breaking News कांग्रेस में आज आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट, इन सीटों पर बनी सहमति
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

कांग्रेस में आज आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट, इन सीटों पर बनी सहमति

Share
Share

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अब शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। इसमें अधिकतम 55 उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में हुई। बताया जा रहा है कि सीईसी ने देर रात टिकट जारी करने के फैसले को टाल दिया।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची की घोषणा शनिवार को भी जारी रही। पहले बताया गया था कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के बाद जल्द ही सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों की घोषणा करने पर सहमति होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की मौजूदगी में शुक्रवार देर शाम दिल्ली में सीईसी की बैठक हुई. इस स्क्रीनिंग कमेटी में अध्यक्ष अविनाश पांडेय सहित अन्य सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में 55 उम्मीदवारों की पहली सूची पर सहमति बनी, लेकिन देर रात होने के कारण इसकी घोषणा नहीं की गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

दरअसल बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी नेताओं और विधायकों में असंतोष देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की निगाहें भाजपा के असंतुष्टों पर भी टिकी हैं। सूची में शामिल 15 टिकटों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। इन सीटों पर सीईसी को उम्मीदवारों के पैनल के आधार पर फैसला करना होता है। दावेदारों को सूची का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों की मानें तो शनिवार और रविवार को नामांकन नहीं होगा। ऐसे में पार्टी लिस्ट जारी करने में देरी कर सकती है.

See also  नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विदेश से लौटे लोगों की पहचान करना हुआ मुश्किल, DGP से मदद मांगेगा प्रशासन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि हरक सिंह रावत ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से कांग्रेस की सेवा करना चाहते हैं और हर कोई उन्हें मौका देने को तैयार है. वह पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं, लैंसडाउन सीट से कांग्रेस द्वारा हरक सिंह रावत की बहू को मैदान में उतारने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा प्रस्ताव स्क्रीनिंग कमेटी के सामने आया था, लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान को लेना है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...