चकेरी। कांशीराम अस्पताल में शनिवार को पांच मौतों के बाद डीएम आलोक तिवारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में लापरवाही और मौतों के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई। टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बीते शनिवार को कांशीराम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद डीएम आलोक तिवारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएमओ, एडी हेल्थ, सीएमएस और अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरो के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने निरीक्षण भी किया। डीएम आलोक तिवारी ने कहा कि एक दिन में पांच मरीजों की मौत होना गंभीर विषय है। अस्पताल में लगी तीसरी टीम के लापरवाही बरतने और स्टाफ के कई डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ के न आने की भी शिकायत मिल रही थी। इन सभी मामलों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। साथ ही टीम को 12 घण्टे में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जिसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।