Home Breaking News कानपुर ज्ञान पैथोलॉजी पर सीएमओ का चला हंटर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर ज्ञान पैथोलॉजी पर सीएमओ का चला हंटर

Share
Share

कानपुर: नामचीन ज्ञान पैथालॉजी लैब में कोरोना नेगेटिव को पाॅजिटिव बताने का खतरनाक खेल पकड़ा गया है,,,इस लैब से पाॅजिटिव बताए गए 30 लोग सरकारी जांच में नेगेटिव मिले हैं,,,इस खुलासे से सनसनी मच गई है। डीएम ने इस घटनाक्रम का खुलासा करते हुए सीएमओ को रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है,,,

20 सितंबर को डीएम आलोक तिवारी और सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने एक मरीज की शिकायत पर स्वरूप नगर स्थित ज्ञान पैथालॉजी लैब पर छापा मारा था,,,लैब की शिकायत एक मरीज ने की थी उसने लैब में जाचं कराई और उसे पाॅजिटिव रिपोर्ट मिली,,,उसने दूसरी लैब में भी जांच कराई थी, जहां वह नेगेटिव निकला उसे कोई लक्षण भी नहीं था,,,उसने लैब की शिकायत की,,,डीएम खुद जांच करने पहुंचे तो पता चला कि वहां कई मरीजों के नाम-पते और मोबाइल नम्बर गलत दर्ज हैं,,,डीएम आलोक तिवारी ने गलत रिपोर्ट देना, पॉजिटिव मरीजों के पूरे एड्रेस न लिखना, ज्यादा पैसा लेना जैसी शिकायतें सही मिलीं तो लैब सील कर दी गई थी,,,
एडीएम सिटी की निगरानी में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई, जिसमें दो एसीएमओ शामिल किए गए थे,,, जांच में 20 सितम्बर से तीन दिन पूर्व की सभी कोरोना जांचों के रिकार्ड लिए गए। कमेटी ने उन सभी मरीजों की दोबारा जांच की है उसी जांच में 30 पॉजिटिव मरीज निगेटिव मिले हैं,,,अभी 12 की रिपोर्ट आनी बाकी है,,,
आलोक तिवारी, डीएम, कानपुर कहते हैं कि ज्ञान पैथोलॉजी ने जिन 30 लोगों को कोरोना पाजिटिव बताया था, उनके दोबारा सैम्पल लिए गए,,,सभी नेगेटिव मिले,,,संभव है कि दो-तीन ऐसे मरीज हों, जो स्वस्थ हो गए हों,,,पर पूरे 30 पाजिटिव छह दिन में निगेटिव नहीं हो सकते सीएमओ को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है,,,|

See also  इस राज्य में रद्द हुई 10वीं की परीक्षा, 12वीं के Exam भी अगले आदेश तक स्थगित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...