Home Breaking News कानपुर पुलिस के खेल निराले
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर पुलिस के खेल निराले

Share
Share

कानपुर पुलिस अपनी कार्रवाई के लिए लगातार चर्चा में बनी हुई है इस बार कानपुर पुलिस की ऐसी कार्रवाई देखने को मिली जिसे देखकर शायद बड़े गुंडे बदमाश जिला छोड़कर भाग जाएंगे और चोर तो खुद ही जाकर जेल में बंद हो जाएंगे क्योंकि जनाब यह कानपुर पुलिस है जिसका अपराधी और बदमाशों में ख्वाब बहुत ज्यादा है और होगा भी क्यों ना क्योंकि लगातार बीते 3 महीने से उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला कानपुर से क्राइम पुर में बदल गया है
यह पूरा मामला जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत किदवई नगर का है जहां रहने वाले नवीन भाटिया का आरोप है कि उसके अपार्टमेंट में संदीप त्रिपाठी नाम का एक युवक जिसने फ्लैट खरीदा है वह दबंग और गुंडा किस्म का इंसान है दरअसल बीती 11 सितंबर को संदीप त्रिपाठी ने अपार्टमेंट की बेसमेंट में आम आदमी पार्टी की एक बैठक बुला ली जिसमें 40 से अधिक लोग मौजूद थे और यह लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे इस मामले में नवीन ने शिकायत करते हुए नौबस्ता थाने में तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो गया और अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब गौरव भाटिया अपनी पत्नी के साथ दी थी 19 सितंबर को अपार्टमेंट में पहुंचा तो पहले से ही संदीप त्रिपाठी ने अपने कुछ दोस्तों को बुला रखा था जो गौरव भाटिया और उसकी पत्नी पर हमलावर हो गए देखते ही देखते एक दर्जन लोग गौरव भाटी और की पत्नी को सरेराह पीटने लगे अब जरा पुलिस का खौफ भी देखिए कि जिस पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए पीटने वाले दबंगों को रोकना चाहिए वह आराम से खड़े होकर वीडियो बना रही है ना ललकार रही है ना आरोपियों को चेतावनी दे रही है दरोगा जी तो वीडियो ऐसे बना रहे हैं जैसे कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है वहीं इस पूरे मामले में अब नवीन भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर जान का खतरा भी बताया है और सूबे के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है लेकिन देखना होगा जो पुलिस अपने सामने हो रहे अपराध पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही क्या आप कार्रवाई करेगी भी या नहीं यह बड़ा सवाल है इस पूरे मामले पर हमने पुलिस अधिकारियों से उनका प्रयास किया लेकिन किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया

See also  आईएसआईएस आतंकी अब्दुल यूसुफ के घर से बरामद सुसाइड जैकेट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...