Home Breaking News कानपुर महामारी से निपटने के लिए सरकार ने जारी की दो गज की दूरी रखने की गाइड लाइन, दो गज की दूरी वाली डिवाइस बनाकर प्रांजल बन गए सबके चहेते
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर महामारी से निपटने के लिए सरकार ने जारी की दो गज की दूरी रखने की गाइड लाइन, दो गज की दूरी वाली डिवाइस बनाकर प्रांजल बन गए सबके चहेते

Share
Share

कानपुर महामारी से निपटने के लिए सरकार ने दो गज की दूरी रखने की गाइड लाइन जारी करी है,,,लेकिन पब्लिक इसका पालन नहीं कर रही है,,,जिससे कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ता जा रहा है,,,ऐसे में 11वी के एक छात्र ने एक अनोखी डिवाइस का ईजाद कर डाला जो काबिले-तारीफ़ है,,,इस डिवाइस को टी शर्ट में फिट करने के बाद जब इसको पहना जाता है तब अगर आपके पास दो गज के भीतर कोई आता है तब इस डिवाइस से बीप बजना शुरू हो जाती है,,,इसके बाद भी अगर वो व्यक्ति दो गज दूर नहीं हटता है तो महज कुछ सेकेंडो में ही इससे ऑटोमैटिक सेनिटाइजर निकलकर आपके पास वाले को सेनिटाइज कर देगा,,,|

देश के महान वैज्ञानिक ए.पी.जे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाले 11वी के छात्र प्रांजल सिंह ने कोविड वेस्ट नामक डिवाइस का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है,,,इस डिवाइस को पहनने वाली टी-शर्ट में फिट किया जा सकता है,,,जिसके बाद इसको पहनने वाला जब पब्लिक प्लेस में जाएगा तो अगर आपके पास दो गज के भीतर कोई आने का प्रयाश करेगा तो इस डिवाइस में बीप बजना शुरू हो जाएगा,,,बीप की आवाज आने के बाद भी अगर वो आपसे दूर नहीं जाता है तो इसमें से ऑटोमैटिक सेनिटाइजर निकलने लगेगा,,,जिससे सामने वाला खुद-बा-खुद सेनाईटाइज हो जाएगा,,,

इस ख़ास डिवाइस का ईजाद करने वाले प्रांजल इसकी खासियत बताते हुए कहते है कि डिवाइस में लगी बैटरी को चार्ज करने की आवश्यकता नहीं है,,,डिवाइस में लगे सोलर पैनल इसकी बैटरी को चार्ज कर देगा,,,उनका कहना है कि इस डिवाइस में दो गज की दूरी का एहसास कराने के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर में दो गज का प्रोग्राम किया गया है,,,प्रांजल ने बताया कि दो गज की दूरी में अगर किसी को खांसी या छींक आती है तो उससे निकलने वाला सलाइवा दो मीटर तक ही कवर करता है,,,साथ ही उसकी रफ़्तार गोली की रफ़्तार से भी ज्यादा तेज होती है,,,

See also  इमरान खान ने चुनाव आयोग को दी 10 अरब रु. के मानहानि केस की धमकी, बोले- मेरी प्रतिष्ठा को हुआ नुकसान

प्रांजल ने दो गज की दूरी वाली डिवाइस बनाकर सबके चहेते बन गए है,,,लेकिन वो अब इससे चार कदम आगे निकलने के लिए मास्क डिडक्शन मशीन बनाने पर काम कर रहे है,,,जिसकी खासियत यह होगी कि अगर बिना मास्क के कोई बाहर निकलता है तो आसपास के पुलिस थाने में मैसेज पहुँच जाएगा कि कोई बगैर मास्क के घूम रहा है,,,तो फिर आप अगर दो गज की दूरी का पालन नहीं करेंगे तो प्रांजुल द्धारा बनाई गई दो गज की दूरी वाली डिवाइस सबको सतर्क कर देगी,,,

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...