Home Breaking News काबुल में हुए ब्लास्ट को लेकर तालिबान ने दी धमकी, कहा ये तो बस शुरुआत है, अभी और धमाके किये जायेंगे
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

काबुल में हुए ब्लास्ट को लेकर तालिबान ने दी धमकी, कहा ये तो बस शुरुआत है, अभी और धमाके किये जायेंगे

Share
Share

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को धमकी दी है। कहा है कि वह अफगान नेताओं पर हमले जारी रखेगा। बता दें कि हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के रक्षामंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी को काबुल में निशाना बनाया था लेकिन इस हमले में वह बच गए थे। तालिबान ने कहा है कि काबुल ब्लास्ट, अफगान सरकार द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों की प्रतिक्रया थी।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा, ‘हमला काबुल प्रशासन के नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की शुरुआत है, जो देश के कई इलाकों में हमले और बमबारी का आदेश दे रहे हैं।’

अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के साथ ही तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं। कई जिलों पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है और अब प्रदेशों की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि लश्करगाह शहर में तालिबान आतंकियों के खिलाफ आक्रामक अभियान को थल सेना और वायु सेना के जरिए और तेज किया जा रहा है। जल्द ही लश्कर गाह से आतंकियों का सफाया हो जाएगा।

लेकिन तालिबान ने पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने 100 से अधिक डिस्ट्रिक सेंटर्स पर कब्ज़ा कर लिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 को तालिबान से सीधे तौर पर खतरा है।

See also  बन गई सहमत‍ि...सरकारी बैंकों के स्‍टॉफ की बढ़ेगी सैलरी-पेंशन, 5 डे वीक की मांग जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...