Home Breaking News कारोबारी के साथ दो भाइयों ने की 35 लाख की धोखाधड़ी, विरोध पर हत्या की धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कारोबारी के साथ दो भाइयों ने की 35 लाख की धोखाधड़ी, विरोध पर हत्या की धमकी

Share
Share

गाजियाबाद। नवयुग मार्केट में एक कारोबारी के साथ दो भाइयों द्वारा 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। कारोबारी की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रिछपालपुरी में रहने वाले कारोबारी प्रदीप कुमार गोयल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2000 में अवनीश कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रदीप कुमार गोयल और दीपक गोयल के साथ मिलकर भारत पेट्रोकैम्प और भारत इंटरप्राइजेज नाम से दो फर्म बनाई थी। अवनीश कुमार गुप्ता और मनीष कुमार गुप्ता आपस में भाई हैं। वर्ष 2012 तक यही दोनों भाई फर्मों का काम देखते थे। आरोप है कि इन लोगों ने वर्ष 2011, 2012 के बाद उन्हें व दूसरे पार्टनर दीपक गोयल को हिसाब नहीं दिया। काफी दिनों तक हिसाब के लिए वह इनके चक्कर काटते रहे। काफी दबाव डलवाने के बाद दोनों आरोपी 10 अप्रैल वर्ष 2021 को नवयुग मार्केट स्थित कार्यालय पर आए और कहा कि करीब 55 लाख रूपये का हिसाब उनके फर्म पर निकल रह हैं। लेकिन जब हिसाब देखा गया तो पता चला कि मनीष कुमार ने फर्म से 35 लाख रुपये के अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं और दीपक गोयल को गैरकानूनी तरीके से अमानत में खयानत करके क्षति पहुंचा रखी है। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों भाइयों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने और साथ ही अपने संबंधों का हवाला देते हुए मेरठ में किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

See also  मणिपुर में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के आवास पर पेट्रोल बम से हमला, भीड़ ने घर में लगा दी आग
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...