Home Breaking News किशोरी को अगवा कर लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

किशोरी को अगवा कर लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म

Share
Share

सीतापुर। महमूदाबाद क्षेत्र में किशोरी के अपहरण व उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी कुछ दिन पहले ही आरोपितों के चंगुल से छूटकर हरियाणा से लौटी है। घर पहुंचकर उसे परिवारजन को आप बीती सुनाई तो घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वैसे किशोरी के गायब होने के संबंध में करीब दस दिन पहले उसके भाई ने मुकदमा लिखाया था। किशोरी के बयान के बाद इस मामले में गांव का कुलदीप व लखनऊ निवासी उसका दोस्त आलोक नामजद हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव का कुलदीप किशोरी को बहला-फुसलाकर उसे लखनऊ में अपने दोस्त आलोक के पास ले गया था। यहां इन दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। फिर कुलदीप किशोरी को लेकर हरियाणा निकल गया था। यहां किशोरी को कई दिनों तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच किसी तरह से किशोरी आरोपितों के चंगुल से छूट पाई तो भाग निकली।

पायल बेंचकर हरियाणा से घर आई किशोरी : किशोरी के घर वालों के मुताबिक, उन्हें पीड़िता ने बताया कि हरियाणा से महमूदाबाद अपने घर लौटने के लिए उसके पास रुपये नहीं थे तो उसने अपनी पायल बेचकर मिले रुपये से आई है। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर दोनों आरोपित कुलदीप व उसके दोस्त आलोक के खिलाफ मुकदमा लिखा है।

आरोपितों पर लगाया पाक्सो एक्ट : आरोप है कि 16 वर्षीय किशोरी को गांव का कुलदीप अपहरण कर ले गया था। किशोरी के बयान के बाद पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म के साथ ही पाक्सो एक्ट में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा लिखा है।

मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुई किशोरी : कोतवाली अनिल पांडेय ने बताया, यह मामला कई दिन पुराना है। करीब 10 दिन पहले मुकदमा लिखा गया था। उन्होंने बताया, किशोरी को हरियाणा पुलिस के सहयोग से लाया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने किशोरी को पेश कर उसका बयान कराया जा चुका है। साथ ही उसका मेडिकल परीक्षण भी हो गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं।

See also  बुलडोजर के डर से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, बोला- साहब मुझे गोली मत मारो
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...