रिंकू लोधी की ख़बर
औरंगाबाद: हरियाणा में किसानों पर लाठी चार्ज कराने के विरोध में अगौता के गांव अकबरपुर रैना में भाकियू हरपाल गुट के पदाधिकारियों की गोष्ठी आहूत की गई। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष कपिल सिरोही ने कहा कि जिस किसान ने अपना खून पसीना बहाकर देश को आत्म निर्भर बनाया और किसानों के बेटे देश की सीमाओं पर देश की सुरक्षा में लगे हैं।
आज किसान सरकार से अपना हक मांगता है तो सरकार उन किसानों पर लाठी चार्ज करवा रही है। किसानों के साथ किये जा रहे शोषण को भाकियू किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। बाद में सभी पदाधिकारियों ने हरियाणा में किसानों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की भाकियू पदाधिकारियों ने घोर निंदा की है। सोमवार को लखावटी में भाकियू पदाधिकारियों की महापंचायत आयोजित कर प्रशासन को ज्ञापन सौपा जायेगा। गोष्ठी में रणवीर सिंह, राजपाल महाश्य, दिनेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, रमेश चैधरी, इंद्रजीत सिंह, विजय बहादुर, जगदीश आदि मौजूद रहे।