नीरज शर्मा की खबर
बुलंशहर सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशिल चौधरी ने अगौता , किसौली , सीही , जमालपुर, निमचाना गाँव में जनसम्पर्क किया और वोट मांगे। सुशील चौधरी ने कहा की योगी सरकार बिजली दर एवं डी०ए०पी की कीमत दुगुनी कर किसानों को लूटने का काम कर रही है तथा धान का खरीद मूल्य चौथाई कर अपने उद्योगपति मित्रों को कमवाने का कार्य कर रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक़ नहीं है जो किसानो के हित का काम न कर सके। उनके साथ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष टुक्की मल खटीक ने कहा सुशील चौधरी एक किसान का बेटा है, और किसानों का दर्द बखूबी समझता है। यदि आप अपने इस बेटे को जिताएंगे तो ये किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ेगा।
आज के कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, प्रशांत वाल्मीकि ,ठाकुर अजय प्रताप सिंह आदि लोगों ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गाँधी , पूर्व विधायक बंशी सिंह पहाड़िया , सैय्यद मुनीर अकबर, शहर अध्यक्ष हुसैन अली, ने ग्राम कुड़वाल में किसानों से जनसम्पर्क किया और सुशील चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।