मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्यौड़ी 13 बिस्वा में तीन दिन पहले पीट पीटकर हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर आला कल्ल लोहे का पाइप बरामद कर लिया है। बार-बार मना करने के बाद भी बैल बांधने पर किसान की हत्या की गई थी। थानाप्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि चार जुलाई की रात को गांव त्यौड़ी में बैल बांधन को लेकर हुए विवाद में किसान नन्हें की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें उसकी पत्नी नूरजहां व भाई अब्दूल रहीम गंभीर रुप से घायल हो गया था। थानाप्रभारी ने बताया कि इस मामले में छह नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थानाप्रभारी ने बताया कि बुधवार को नामजद माजिद व राशिद निवासी गांव त्यौड़ी 13 बिस्वा को गिरफ्तार कर आला कत्ल लोहे का पाइप बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नन्हें उनके घेर में अपना बैल बांधता था। उसे कई दिन से बैल बांधने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। इस बात को लेकर झगड़ा हो गया था। थानाप्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।