कील, मुंहासों की दिक्कत ज्यादातर महिलाओं को होती है और सिर्फ महिलाएं ही क्यों, पुरुषों को भी ये समस्या बहुत परेशान करती है। मार्केट में मौजूद कई तरह के फेसवॉश इसे दूर करने की गारंटी भी देते हैं लेकिन महंगा होने की वजह से हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता। तो आज हम आपको घर में आसानी से तैयार किए जाने वाले ऐसे नेचुरल फेसवॉश के बारे में बताएंगे जो हैं हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद।
1. कॉफी और चावल
सामग्री
1 टीस्पून कॉफी पाउडर, 1 टीस्पून चावल का आटा
कैसे करें इस्तेमाल
– दोनों पाउडर को एक साथ मिक्स करें और गुलाब जल की मदद से इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
– चेहरे पर इसे लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें।
– नॉर्मल पानी से धो लें।
फायदे
चावल का आटा चेहरे के ऑयल को सोख लेता है और कॉफी स्क्रब का काम करती है। इससे डेड स्किन रिमूव हो जाती है जिससे स्किन साफ-सुथरी और चमकने लगती है।
2. आटा और बेसन
सामग्री
1 टीस्पून गेहूं का आटा, 1 टीस्पून बेसन
कैसे करें इस्तेमाल
– आटे और बेसन को मिक्स करें और गुलाब जल/पानी/दूध की मदद से फाइन पेस्ट बना लें।
– चेहरे पर गर्दन पर इस पेस्ट से कम से कम 2 मिनट तक मसाज करें।
– 5 मिनट तक इसे लगा ही रहने दें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
फायदे
आटे और बेसन दोनों ही बेहतरीन क्लेंजर हैं। जो चेहरे की गंदगी का साफ करते हैं जिससे स्किन हेल्दी रहती है।
3. शहद और चंदन पाउडर
सामग्री
टीस्पून शहद, टीस्पून चंदन पाउडर
कैसे करें इस्तेमाल
– चंदन पाउडर में शहद डालकर पेस्ट तैयार करें।
– चेहरे को पानी की हल्का भीगा लें।
– पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें साथ ही इसे 4-5 मिनट तक लगा ही रहने दें।
– नॉर्मल पानी से हटा लें।
फायदे
शहद स्किन को मॉयस्चराइज करता है साथ ही पिंपल्स और कील-मुंहासे भी दूर करता है। चंदन पाउडर स्किन को ठंडा रखने का काम करता है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news
- latest news in hindi
- national news
- news
- news headlines
- news today
- news update
- online hindi news
- today news live
- कील मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय
- जानें कैसे पिंपल को दूर भगाएं
- पढ़ें पिंपल हटाने के घरेलू नुस्खे