नोएडा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा कृषि बिलों के विरोध में दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा सरकार की हठधर्मिता एवं अहंकार को लेकर किसानों में काफी रोष है आज तक आठवां दौर की वार्ता के बाद भी सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ रही है उल्टे किसानों को लंबा आंदोलन खींचकर आंदोलन को विफल करना चाहती है सरकार किसानों के साथ नूरा कुश्ती खेल इस ऐतिहासिक आंदोलन को तोड़कर किसानों को लूटने के लिए बड़े धन्ना सेठों के लिए अमल में लाने के लिए प्रयासरत है किसान इन बिलों को निरस्त करा एवं एमएसपी को कानूनी दर्जा दिए बिना दिल्ली की सीमाओं को छोड़ने वाले नहीं है चाहे बरसो गुजर जाए किसान के पास अन्न के भंडार भरे पड़े हैं उसके खाने-पीने में धरना स्थलों पर कोई कमी नहीं आने वाली अगर आज की वार्ता में सरकार किसानों के पक्ष में फैसला नहीं लेती है तो किसान 26 जनवरी को महिला शक्ति गाय माता ट्रैक्टर ट्रॉली भैंसा बुग्गी हाथी एवं ऊंटों के साथ 26 जनवरी को परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली के चारों तरफ से एक साथ कूच करेगी इसकी तैयारियां पिछले हफ्ते से चल रही है उसी कड़ी में आज अपने शरीर को मजबूत एवं बलिष्ठ करने के लिए किसानों एवं उनके बच्चों ने कुश्ती दंड बैठक एवं व्यायाम कर अपने शरीर को मजबूती देने का कार्य किया जिससे यदि जवानों की लाठी किसान के शरीर पर पड़ती है उसका हौसला दिल्ली की तरफ बढ़ने से रुक ना जाए पीटी के माध्यम से परेड के माध्यम से पहलवानी के माध्यम से दंड बैठक के माध्यम से दांवपेच अपनाकर किसान और उसके पुत्र सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो रहे हैं आज दलित प्रेरणा स्थल पर संगठन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे इसके साथ-साथ कल कबड्डी खेल कर एवं खिलवा कर फिर से सरकार से सद्बुद्धि लाने के लिए युवा एवं बुजुर्गों द्वारा कबड्डी का प्रदर्शन किया जाएगा