Home Breaking News कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुन छलके आंसू
Breaking Newsउत्तरप्रदेशधर्म-दर्शनराज्‍य

कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुन छलके आंसू

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

गंग नहर स्थित श्री गुरु काष्र्णि उदासीन आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा

बुलंदशहर। नगर के गंग नहर स्थित श्री गुरु काष्र्णि उदासीन आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बृहस्पतिवार को सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन किया गया। इस दौरान कृष्ण-सुदामा के मिलन की कथा सुनकर श्रोताओं के आंखों में आंसू भर आए। वहीं, श्रीकृष्ण-राधा व सुदामा की सजाई गई झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।

आज यानी शुक्रवार को हवन यज्ञ के बाद कथा का समापन होगा। मथुरा से आए कथा व्यास स्वामी काष्र्णि विश्वचैतन्य ब्रहचारी ने अंतिम दिन सुदामा चरित्र की लीला का भावपूर्ण वर्णन किया। कहा कि सुदामा एक दरिद्र ब्राह्मण थे, जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के साथ संदीपन ऋषि के आश्रम में शिक्षा ली थी। दरिद्रता तो जैसे सुदामा की चिरसंगिनी ही थी। एक टूटी झोपड़ी, दो-चार पात्र और लज्जा ढकने के लिये कुछ मैले और चिथड़े वस्त्र, सुदामा की कुल इतनी ही गृहस्थी थी। दरिद्रता के कारण अपार कष्ट पा रहे हैं। पत्नी के आग्रह को स्वीकार कर कृष्ण दर्शन की लालसा मन में संजोये हुए सुदामा कई दिनों की यात्रा करके द्वारका पहुंचे। द्वारपाल के मुख से सुदामा शब्द सुनते ही भगवान श्रीकृष्ण ने जैसे अपनी सुध-बुध खो दी और वह नंगे पांव ही दौड़ पड़े द्वार की ओर। दोनों बाहें फैलाकर उन्होंने सुदामा को हृदय से लगा लिया। भगवान श्रीकृष्ण सुदामा को अपने महल में ले गये। उन्होंने बचपन के प्रिय सखा को अपने पलंग पर बैठाकर उनका चरण धोया। कृष्ण के नेत्रों की वर्षा से ही मित्र के पैर धुल गये स सुदामा खाली हाथ अपने गांव की और लोट पड़े और मन ही मन सोचने लगे कृष्ण ने बिना कुछ दिए ही मुझे वापस आने दे दिया। सुदामा जब गांव पंहुचा तो देखा झोपड़ी के स्थान पे विशाल महल खड़ा है। प्रदीप गोयल ने बताया कि शुक्रवार को हवन के साथ भगवत कथा की समाप्ति होनी है। हवनयज्ञ में धर्मप्रेमियों को शामिल होने का आहवान किया। कथा में गोपाल कृष्ण गौतम, बलदेव बधवा, रामकिशोर शर्मा, सुभाष अग्रवाल, उमेश शर्मा, बृजेंद्र लोधी, रजनी शर्मा, रूकमणी शर्मा, प्रीति गुप्ता और चारू अग्रवाल समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

See also  साइरस को चेयरमैन पद से हटाए जाने का मामला, रिव्यू पिटिशन पर सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...