इलाहाबाद : 714 पीड़ितों ने दाखिल की कोर्ट में अर्जी
1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के मुआवजे का मामला,
केंद्र सरकार के पैकेज के तहत 10 गुना मुआवजे को लेकर दाखिल हुई है याचिका,
714 पीड़ितों ने दाखिल की कोर्ट में अर्जी,
कोर्ट ने सरकार को 10 अर्जियों पर विचार कर हलफनामा दाखिल करने का दिया निर्देश,
18 दिसम्बर को होगी मामले की अगली सुनवाई,
कानपुर नगर की श्री गुरु सिंह सभा की है जनहित याचिका,
जस्टिस अरुण टण्डन और जस्टिस राजीव जोशी की खण्डपीठ कर रही सुनवाई।