ग्रेटर नोएडा । 20 जनवरी को किसानों और केंद्र सरकार की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ साल तक कृषि कानूनों को अस्थाई रूप से स्थगित किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया गया तथा वार्ता में गतिरोध को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद भी दिया । राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वार्ता में दो कदम आगे बढ़ाते हुए जो एक सकारात्मक पहल की है हम उसका स्वागत करते हैं तथा अपने किसान प्रतिनिधियों से भी निवेदन किया कि वह भी चार कदम आगे बढें तथा बडे हृदय का परिचय दें,जिससे उनके प्रति भी देश में एक सकारात्मक संदेश जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने किसान प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि एक हद से ज्यादा किसी चीज को खींचने पर वह टूट जाती है इसलिए सरकार और किसान दोनों की जिम्मेदारी है कि यह आंदोलन किसानों के जीवन में कुछ ना कुछ परिवर्तन लेकर के आए। यदि ऐसा होता है तो इससे इससे किसान और सरकार दोनों की जीत होगी।इसलिए हमारा सरकार और किसान दोनों से निवेदन है कि 20 जनवरी की बैठक में सरकार के कदम से जो सकारात्मक माहौल बना है उसे आगे की बैठकों में दोनों पक्ष टूटने ना दें। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मलिक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप नगर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास नागर,राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सत्यवान चौहान, दीपक चौधरी,श्री रमेश चंद दीवान जी, राजेश उपाध्याय , श्री राजमल सिंह, विनोद भाटी ,,पिंटू त्यागी, नरसिंह पाल मीणा, विनय तालान , आदि लोग उपस्थित रहे।