Home Breaking News कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के साथ ही स्मोकिंग की आदत उम्र से पहले बूढ़ा कर रही है
Breaking Newsस्वास्थ्य

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के साथ ही स्मोकिंग की आदत उम्र से पहले बूढ़ा कर रही है

Share
Share

स्मोकिंग की बुरी लत आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार बना सकती है। शरीर के लिए बाकी तरह से तो नुकसानदायक है ही लेकिन उससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात है कि रोजाना सिगरेट के सेवन से असमय बुढ़ापे का असर दिखने लगता है। एक स्टडी के मुताबिक, स्मोकिंग की आदत व्यक्ति को 20 साल जल्दी बूढ़ा कर देती है। मतलब स्मोकिंग करने वाले युवक/युवती की उम्र 20 साल है तो उसकी क्रानलॉजिकल एज किसी 40 साल के शख्स की तरह हो सकती है।

स्टडी में आई ये बात सामने?

साइंटिफिक रिपोर्ट में जारी हुई स्ट़डी के मुताबिक, स्मोकिंग से होने वाले नुकसान को लेकर 149,000 अडल्ट्स का ब्लड टेस्ट किया गया।

सामने आया कि स्मोकिंग करने वाले युवाओं की क्रानलॉजिकल उम्र उनके एज में डबल वाले नॉन स्मोकर्स लोगों के बराबर है।

वहीं स्मोकिंग न करने वालों की क्रानलॉजिकल एज उनके जन्म के समय के मुताबिक एकदम सही पाई गई।

स्टडी में 10 में से 7 ऐसे स्मोकर्स जिनकी उम्र 30 से कम थी उनकी क्रॉनलॉजिकल एज 31 से 40 या 41 से 50 के बीच पाई गई। वहीं 62 परसेंट नॉन स्मोकर्स की उम्र सटीक पाई गई।

स्टडी में शामिल कुल लोगों में से 49,000 लोग स्मोकर्स थे, और उनकी एवरेज एज 53 पाई गई, जो चिंता का विषय है।

खतरनाक है ये आदत

स्टडी से साफ-साफ पता चलता है कि स्मोकिंग की आदत से अब तक जितने नुकसान की बात की जाती थी, सच्चाई उससे ज्यादा खतरनाक है।

स्मोकिंग न सिर्फ बायलॉजिकल बल्कि क्रानलॉजिकल एज पर भी असर डालती है, जो खतरनाक है।

See also  रिश्तों का कत्ल! पढ़ाई के लिए मां ने डांटा, गुस्साए बेटे ने सिलबट्टे से वार करके उतारा मौत के घाट

स्टडी ऑथर पोलिना मौमोशिना ने कहा कि स्मोकिंग लोगों की हेल्थ को तबाह करने और उम्र से पहले मौत की बड़ी वजह है।

बॉडी पाटर्स पर असर

– मूड स्विंग की शिकायत बढ़ जाती है।

– एंग्जाइटी और चिड़चिड़ापन आता है।

– फीमेल को अर्ली मेनोपाज का खतरा होता है।

– आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है।

– सेंस, स्मेल और टेस्ट प्रभावित होता है।

– लंग कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है।

– हार्ट डिसीज भी होने की संभावना बनी रहती है।

– 10 में 8 सीओपीडी केस स्मोकिंग के होते हैं।

– स्मोकिंग कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ाती है।

– इम्यून सिस्टम पर भी असर डालती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...