Home Breaking News कोच राहुल द्रविड़ के एक फैसले से हारी टीम इंडिया, श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बुरी तरह पीटा
Breaking Newsखेल

कोच राहुल द्रविड़ के एक फैसले से हारी टीम इंडिया, श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बुरी तरह पीटा

Share
Share

नई दिल्ली। शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में मात नहीं दे सकी, जिसके साथ ही भारत वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने से चूक गया। इस मैच में श्रीलंका के स्पिनरों ने भारत के अनुभवहीन बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और टीम को सम्मान की लड़ाई में जीत दिलाई। इस मैच में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि यह सीरीज भारत 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा। मैच में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना महंगा पड़ा।

इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच में भारत की तरफ से 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इसमें संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर का नाम शामिल है। भारत के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ, जब किसी एक मैच में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इससे पहले 1980 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए वनडे मैच में पांच भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ डेब्यू किया था। इनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल का नाम शामिल है।

एक ही मैच में पांच नए खिलाड़ियों को उतारने से भारतीय बॉलिंग अटैक एकदम कमजोर पड़ गया। पिछले मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया था। यही हाल थोड़ा-बहुत बल्लेबाजी में भी देखने को मिला। डेब्यू करने वाले नीतीश राणा और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम बल्लेबाजी के दौरान छाप नहीं छोड़ सके, जिससे टीम को हार नसीब हुई।

See also  बसपा का गढ़ रहा है गौतमबुद्धनगर 14 अगस्त को होगी बसपा की विचार संगोष्ठी
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...