Home Breaking News कोयना मित्रा का खुलासा, ‘मुझे प्रताड़ित किया गया, किसी ने मेरे लिए नहीं लिया स्टैंड’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

कोयना मित्रा का खुलासा, ‘मुझे प्रताड़ित किया गया, किसी ने मेरे लिए नहीं लिया स्टैंड’

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड में साकी गर्ल नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री कोयना मित्रा काफी समय से बड़े परदे से दूर हैं। कोयना मित्रा को साल 2019 में अंतिम बार टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 13 में देखा गया था। हालांकि, शो में कोयना का सफर ज्यादा समय तक नहीं चला। 14 दिनों के बाद वो घर से बेघर हो गईं। अपना सपना मनी-मनी, हे बेबी, अगर और रोड़ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोयना मित्रा ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बॉलीवुड में ‘नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर कुछ खुलासे किये। इसी के साथ कोयना ने ये भी बताया कि तीन साल तक उन्हें अपनी सर्जरी की वजह से टॉर्चर होना पड़ा था।

आज तक से बातचीत के दौरान कोयना मित्रा ने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि फिल्म जगत में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म चलता है। मैंने लोगों का हर तरह का बर्ताव सहा है। एक समय था, जब आउटसाइडर होने के बावजूद भी मुझे बड़े-बड़े ब्रेक मिलते थे, लेकिन दूसरी तरफ जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस समय इंडस्ट्री से एक भी इंसान मेरे लिए नहीं खड़ा हुआ। मुझे फिल्म जगत के लोगों से हमेशा ये शिकायत रहेगी कि उन्होंने खुलकर मेरा साथ नहीं दिया।’

कोयना मित्रा ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत की थी तो माहौल काफी अलग था। उस समय अभिनेत्रियों को टाइपकास्ट कर दिया जाता था। उस समय ऐसा था कि अगर किसी अभिनेत्री ने बोल्ड गाने या फिल्म की है तो लोग उसी तरह की कहानियां लेकर पीछे पड़ जाते थे। मैं इन सबसे काफी परेशान हो गई थी, क्योंकि मुझे सिर्फ बोल्ड या डांस स्क्रिप्ट मिलती थीं।

See also  CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 6 दिसंबर को अगली सुनवाई, नोडल वकील नियुक्त

कोयना मित्रा जब एक लंबे समय बाद सामने आईं तो उनका चेहरा काफी बदला हुआ नजर आया। उनकी सर्जरी को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल किया गया। कोयना मित्रा ने बताया, ‘जब मैं यहां आई थी, मुझे नहीं पता था कि आप यहां पर एक सर्जरी पर भी बात नहीं कर सकते। किसी ने मुझसे पूछा और मैंने अपनी सर्जरी के बारे में बता दिया, लेकिन इस खुलासे के बाद मुझे ऐसा लगा कि पूरी दुनिया मेरे पीछे ही पड़ गई है। मेरी एक सर्जरी के लिए लगभग तीन सालों तक मुझे टॉर्चर किया गया।

कोयना मित्रा संजय दत्त और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘मुसाफिर’ में अपने एक गाने को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। 2004 में आई इस फिल्म में उनका गाना ‘साकी-साकी’ खूब हिट हुआ। कोयना ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अचानक ही वो लंबे समय तक इंडस्ट्री से गायब रहीं और साल 2019 में बिग बॉस में नजर आयीं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...