Home Breaking News कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साले का निधन, घर पर मिला शव
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साले का निधन, घर पर मिला शव

Share
Share

नई दिल्लीl रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस का निधन हो गया हैl वह अपने घर पर मृत पाए गए हैंl कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता निर्देशक रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस अपने मिल्लत नगर स्थित आवास पर मृत पाए गए हैंl जैसन वाटकिंस की बहन लीजल डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘क्यों आपने ऐसा क्यों किया मेरे साथl मैं इसके लिए आपको क्षमा नहीं करूंगीl’

एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की हैl वहीं एक मेडिकल अफसर ने बताया कि जैसन को कूपर अस्पताल में लाया गया है और ओशिवारा पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही हैl रेमो डिसूजा इस समय गोवा में है, जहां वे शादी में भाग लेने गए हैंl जैसन वाटकिंस फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे थेl उन्होंने रेमो डिसूजा की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया हैl

रेमो डिसूजा से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है और उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैl रेमो डिसूजा फिल्म निर्माता और निर्देशक हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया हैl वह कई डांस रियलिटी शो कभी जज करते हैंl रेमो डिसूजा कि डांसिंग को काफी पसंद किया जाता हैl वह माइकल जैक्सन के फैन माने जाते हैं और उनसे जुड़ी स्टेप सिखाने में पारंगत माने जाते हैं।

रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया हैl उन्होंने सलमान खान को लेकर फिल्म रेस 3 बनाई थी जोकि बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म को लेकर सलमान खान को भी काफी ट्रोल किया गया थाl इसमें बॉबी देओल की भी अहम भूमिका थींl हालांकि वह भी कुछ खास नहीं कर पाएl

See also  मुल्ला बरादर होगा अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति, ईरान की तर्ज पर सरकार बनाएगा तालिबान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...