कानपुर: कोरोना काल में फर्जी रूप से चल रहे अवैध अस्पतालों पर ज़िला प्रशासन की नज़र अब टेडी हो गयी है,,, लिहाज़ा डीएम सीडीओ नगर आयुक्त और सीएमओ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया,,, जिसमे स्वरूप नगर के डिवाइन हॉस्पिटल को सीज करने के आदेश दे दिए है,,, साथ ही ज़िले के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया अस्पतालों में अनिमित्ताए मिलने पर जल्द ही कई और अस्पताल सीज हो सकते है,,, साथ ही सीज हुए अस्पताल के मालिक को भी जेल जाना पड़ सकता है,,,
रोड पर खड़ा प्रशासनिक अमला, रोड किनारे बना आलीशान बंगला, और बंगले के अंदर चल रहा अस्पताल ये मंज़र है कानपुर के स्वरूप नगर के डिवाइन अस्पताल का ,,,,जहां ज़िला प्रशासन ने अस्पतालों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अभियान चलाया है,,, डीएम सीडीओ नगर आयुक्त ओर सीएमओ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया इसी कड़ी में प्रशासनिक अमला स्वरूपनगर के डिवाइन अस्पताल पहुचा निरीक्षण चल रहा था तभी एक तीमारदार ने बड़ी हिम्मत कर अपनी बेबसी बयान की,,, तीमारदार का आरोप था की उसका मरीज़ एक दिन पहले भर्ती किया गया 60 हज़ार रुपये में इलाज होना तय हुआ था लेकिन अस्पताल ने लगभग 1 लाख रुपये ले लिए और आगे भी रुपयों की डिमांड कर रहा है,,, लिहाज़ा जिलाधिकारी ने तत्काल सीएमओ को आदेश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें,,,
वही डीएम साहब ने सीएमओ को आदेश दिया है कि जांच करे मरीज़ के तीमारदार से लिखित शिकायत ले ली है और अस्पताल को सीज किया जाएगा,,, साथ ही असलताल सीज के साथ अस्पताल मालिक को भी बख्शा नही जाएगा अस्पताल मालिक को जेल भी जाना पड़ेगा ये अभियान लगातार चलता रहेगा,,,|