Home Breaking News कोरोना की तीसरी लहर का क्या बच्चों पर होगा सबसे ज्यादा असर? जानें एक्सपर्ट्स की राय
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोरोना की तीसरी लहर का क्या बच्चों पर होगा सबसे ज्यादा असर? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Share
Share

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रभावी उपचारों पर शोध के साथ ही मौजूदा दवाओं में भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसी कवायद में अब वैज्ञानिकों को एंटी- इंफ्लेमेट्री दवाओं में भी कोविड के उपचार की संभावना नजर आ रही है। इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं ने यह बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के दो-तीन सप्ताह बाद कुछ बच्चों में तेज बुखार, पेटदर्द, उल्टी, लाल आंखें और शरीर पर लाल चकत्ते जैसेकोरोना की तीसरी लहर, का क्या बच्चों पर होगा सबसे, ज्यादा असर? जानें एक्सपर्ट्स की राय लक्षण नजर आते हैं। अध्ययन के मुताबिक, इस समस्या से प्रभावित कुछ बच्चों के हार्ट की ब्लड वेसेल्स में सूजन पाई गई है।

इस शोध में शामिल वैज्ञानिकों के अनुसार कोर्टिकोस्टेरॉयड ग्रूप की दवाएं ऐसे बच्चों के इलाज में कारगर हो सकती हैं। ऐसी दवाओं का उपयोग इंफ्लेमेशन यानी सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है। इंपीरियल कॉलेज की शोधकर्ता एलिजाबेथ व्हाइटकर का ऐसा मानना है कि, इस समस्या के इलाज में यह दवा प्रभावी हो सकती है। यह किफायती होने के साथ अधिकतर देशों में उपलब्ध भी है। अगर एंटी-इंफ्लेमेट्री दवाओं से संक्रमित बच्चों की सेहत में सुधार के लक्षण नजर आते हैं तो वाकई यह सभी के लिए राहत की बात होगी।

कोरोना की दूसरी लहर ने बड़ों के साथ बच्चों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया। बच्चों के लिए किसी तरह की वैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई थी। हालांकि अब जाइडस कैडिला ने बच्चों की वैक्सीन तैयार कर ली है। कुछ जरूरी फॉर्मेलिटीज़ पूरी करने के बाद बच्चों को भी वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें अभी वक्त लग सकता है।

See also  योगी के मंत्री ने खाई कसम, जब तक कोरोना खत्म नहीं होगा, अन्न नहीं ग्रहण करूंगा

डॉक्टर की राय

हां, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। कोविड संक्रमित बच्चों के उपचार में एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं का उपयोग समस्या के समाधान में काफी हद तक मददगार साबित होता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...