Home Breaking News कोरोना वायरस का संक्रमण अब सामुदायिक रूप लेकर फैल रहा काफी तेजी से
Breaking Newsबिहारराज्‍य

कोरोना वायरस का संक्रमण अब सामुदायिक रूप लेकर फैल रहा काफी तेजी से

Share
Share

बेगूसराय: बेगूसराय में कोरोना वायरस का संक्रमण अब सामुदायिक रूप लेकर काफी तेजी से फैल रहा है। आज फिर बेगूसराय में 64 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 888 हो गई है। इसको लेकर लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।वहीं,अबतक कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।सड़को पर लोग नियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरीके से बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है और खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन के द्वारा शक्ति से कारवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से बिहार सरकार के द्वारा आज पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉक डाउन का आदेश दिया यह सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस पर गंभीर रूप से सोचना चाहिए क्योंकि जिस तरीके से कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहा है वह चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार को पहले ही पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा देना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन लगाना ठीक है, लेकिन सरकार को गरीब लोगों के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।गरीबों के लिए व्यवस्था भी करनी चाहिए। वहीं, डीएम ने लोगों से अपील कीहै कि लॉकडाउन के सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। काफी जरूरी हो तभी बाहर निकलें, मास्क लगाएं तथा समाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल सूचना दें। तभी कोरोना के वायरल चैन को तोड़ा जा सकता है।

See also  अपना दल एस में सवर्णों की उपेक्षा... राष्ट्रीय महासचिव ने दिया इस्तीफा, अनुप्रिया पटेल को झटका
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...