बेगूसराय: बेगूसराय में कोरोना वायरस का संक्रमण अब सामुदायिक रूप लेकर काफी तेजी से फैल रहा है। आज फिर बेगूसराय में 64 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 888 हो गई है। इसको लेकर लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।वहीं,अबतक कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।सड़को पर लोग नियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरीके से बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है और खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन के द्वारा शक्ति से कारवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से बिहार सरकार के द्वारा आज पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉक डाउन का आदेश दिया यह सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस पर गंभीर रूप से सोचना चाहिए क्योंकि जिस तरीके से कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहा है वह चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार को पहले ही पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा देना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन लगाना ठीक है, लेकिन सरकार को गरीब लोगों के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।गरीबों के लिए व्यवस्था भी करनी चाहिए। वहीं, डीएम ने लोगों से अपील कीहै कि लॉकडाउन के सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। काफी जरूरी हो तभी बाहर निकलें, मास्क लगाएं तथा समाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल सूचना दें। तभी कोरोना के वायरल चैन को तोड़ा जा सकता है।