Home Breaking News कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से किये जा रहे कार्यो/प्रयासों की संबंधित अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से किये जा रहे कार्यो/प्रयासों की संबंधित अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की समीक्षा।

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से किये जा रहे कार्यो/प्रयासों की संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 एल-1 जे0पी0 हाॅस्पिटल चिट्टा में समीक्षा की। कोरोना संक्रमण से विगत दिनों में हुई मौतों के संबंध में उनके परिजनों से पूर्व में गंभीर बीमारी से ग्रसित होने एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे करते हुए सेम्पल लिये जाने, प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दवा, उपचार दिये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर गंभीर एवं लंबी बीमारी से ग्रसित लोगों की सूची तैयार की गई है । उन्होंने जानकारी लेते हुए पिछले क़ि टीम द्वारा ऐसे लम्बी बीमारी वाले लोगों के घर जाकर नियमानुसार आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट कराये जाने तथा उपचार आदि दिये जाने के संबंध में क्या कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि विशेष सर्वेलेन्स अभियान के तहत लम्बी बीमारी से ग्रसित लोगों की सूची तैयार की गयी थी और उन लोगों का विशेष ध्यान रखने, सैम्पल लेने आदि हेतु कई बार निर्देशित किए गए हैं । फिर भी अगर लम्बी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति कोविड के कारण मृत्यु हुई हैं तो जाँच कि जाए कि यदि संबंधित व्यक्ति का नाम सूची में अंकित नहीं है तो संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा सम्बंधित सर्वे टीम की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद में गंभीर एवं लंबी बीमारी से ग्रसित ऐसे लोग जिनका सेम्पल/जांच नहीं करायी गयी हैं उनका टीम लगाकर शीघ्रता से सेम्पल कराया जाये। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, प्रभारी सीएमओ भूदेव प्रसाद सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  मुलायम के करीबी पूर्व मंत्री हो सकते हैं BJP में शामिल, चाचा-भतीजे के विवाद में उठाया था ये कदम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...