नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। कोरोना काल में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। बेमौसम हुई बारिश से शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी नजर आने लगा। ऐसे में आप सावधान हो जाइए। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे मौसम में जलजनित और मच्छर जनित बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू के मरीज सामने आएंगे। इन बीमारियों से सावधानी बरतकर बच सकते हैं।
मौसम लगातार अपनी रंगत बदल रहा है। वहीं, रविवार रात्रि और सोमवार सुबह की बारिश से चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा है। गांव तो गांव शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया। जलभराव होने से संक्रामक बीमारियों का असर शुरू हो जाएगा। जिससे जलजनित बीमारी बढ़ेगी और मच्छरों की संख्या बढ़ने से मच्छश्र जनित बीमारी फैलने की आशंका है।
इन बीमारियों का रहेगा खतरा
– मलेरिया
– डायरिया
– फूड प्वाजनिंग
– गेस्ट्रोइंट्राइटिस
– वायरल फीवर
– टाइफाइड
– पीलिया
– त्वचा संबंधी बीमारी
ऐसे करें बचाव
– खुली और बासी चीजें न खाएं
– कटे और सड़े फल न खाएं
– स्वच्छ और उबला पानी पीएं
– आसपास साफ-सफाई रखें
– मच्छरदानी का प्रयोग करें
– हवादार कमरे में सोएं
– ताजा और गर्म खाना खाएं
कोट
बारिश से लोगों में रोग फैलने की संभावना कम होती है। कोरोना काल में मौसमी बीमारियों को लेकर भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने आसपास साफ-सफाई रखे। बीमार होने पर पंजीकृत चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद दवाई का सेवन करें। – डाॅ. भवतोष शंखधर, सीएमओ