Home Breaking News कोरोना से मौत की तुलना में टीकाकरण से मरने का जोखिम न के बराबर, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोरोना से मौत की तुलना में टीकाकरण से मरने का जोखिम न के बराबर, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

नई दिल्ली। भारत स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को उन खबरों को अधूरा और सीमित समझ वाली बताया है जिनमें दावा किया गया है कि 16 जनवरी से 7 जून के बीच टीकाकरण के बाद मृत्यु के 488 मामले कोरोना के बाद की जटिलताओं से जुड़े थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उक्त अवधि में 23.5 करोड़ लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। कोविड से मृत्यु की तुलना में टीकाकरण से मृत्यु का जोखिम ना के बराबर है।

मंत्रालय ने कहा कि यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों में मृत्यु दर एक प्रतिशत से अधिक है और टीकाकरण इन मृत्यु के मामलों को भी रोक सकता है। वहीं, टीकों के दुष्प्रभावों का अध्ययन कर रही सरकार की समिति ने टीकाकरण के बाद एनाफिलेक्सिस की वजह से मृत्यु के पहले मामले की पुष्टि की है। राष्ट्रीय एईएफआइ समिति की रिपोर्ट के अनुसार 68 साल के एक व्यक्ति को आठ मार्च, 2021 को टीका लगाया गया था, जिसके बाद गंभीर एलर्जी होने से उनकी मृत्यु हो गई।

समिति ने पांच ऐसे मामलों का अध्ययन किया, जो पांच फरवरी को सामने आए थे, आठ मामले नौ मार्च को और 18 मामले 31 मार्च को सामने आए। समिति ने कहा कि केवल मृत्यु होना या रोगी का अस्पताल में भर्ती होना इस बात को साबित नहीं कर देता कि ये घटनाएं टीका लगवाने के कारण हुईं। समिति के अनुसार मौत के कुल 31 मामलों में से 18 मामलों का टीकाकरण से कोई लेना-देना नहीं पाया गया। सात मामलों को अनिश्चित की श्रेणी में रखा गया। तीन मामले टीके के उत्पाद से संबंधित थे। एक मामला चिंता और बेचैनी से जुड़ा पाया गया और दो मामलों को किसी श्रेणी में नहीं रखा गया।

See also  पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे की संपत्ति को बेचने वाले को किया गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...