Home Breaking News कोविड अस्पताल ने तीमारदारों से फ़ोन पर कहा -“अपनों की जिंदगी बचाना चाहते हो तो स्वयं ऑक्सीजन की व्यवस्था करें, वरना अस्पताल से लेकर चले जाए”
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोविड अस्पताल ने तीमारदारों से फ़ोन पर कहा -“अपनों की जिंदगी बचाना चाहते हो तो स्वयं ऑक्सीजन की व्यवस्था करें, वरना अस्पताल से लेकर चले जाए”

Share
Share

नोएडा। नोएडा के एक कोविड अस्पताल से आए एक फोन को सुनकर संक्रमितों के तीमारदारों के रोंगटे खड़े हो गए और उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। तीमारदारों से कहा गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है, ढ़ाई घंटे ही ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी, अपनों की जिंदगी बचाना चाहते हो तो स्वयं ऑक्सीजन की व्यवस्था करें, वरना अस्पताल से लेकर चले जाए। अस्पताल का यह फरमान सुनकर लग रहा था कि बृहस्पतिवार को जिले में मौत का तांडव नजर आएगा, हालांकि शाम के समय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हालात तो सामान्य हो गए, लेकिन ऑक्सीजन की कमी का खतरा बरकरार है।

सेक्टर-33 स्थित प्रकाश अस्पताल के निदेशक डॉ. आयुष चौहान ने बताया कि उनके अस्पताल को फरीदाबाद की एक कंपनी से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी। सुबह करीब 10 बजे कंपनी ने फोन कर ऑक्सीजन सप्लाई करने से मना कर दिया। तर्क दिया कि हरियाणा सरकार ने उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई पहले दिल्ली, फिर हरियाणा व फरीदाबाद और बाद में उत्तर प्रदेश के जिलों में करने के आदेश दिए हैं। उनके पास ऑक्सीजन की किल्लत है और अब सप्लाई नहीं करेंगे। यह बात सुनते ही प्रबंधन ने एकाएक भर्ती संक्रमितों के तीमारदारों को फोन करना शुरू कर दिया और सभी से अपनों की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था खुद करने को कहा।

उस वक्त नोएडा स्थित प्रकाश अस्पताल में 55 और ग्रेटर नोएडा स्थित अस्पताल में 85 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा था। यह सुनते ही तीमारदारों में हाहाकार मच गया, उनकी आंखों में आंसू और चेहरों पर बेबसी नजर आने लगी। आनन-फानन में तीमारदारों का अस्पताल के बाहर जमावड़ा लग गया। अपनों की मौत के डर से कांपते और जगह-जगह गुहार लगाते नजर आए। कोई सिलेंडर लेकर भागा तो कोई फोन से ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में लग गया। अधिकांश जगह से लोगों को मायूसी ही हाथ लगी। ऐसे समय में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कमान संभाली और नोएडा व हरियाणा से ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई। ऑक्सीजन की कमी के कारण प्रकाश अस्पताल से संक्रमित को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट भी किया गया।

यह बोले संक्रमितों के तीमारदार मेरा बेटा प्रकाश अस्पताल में पांच दिनों से भर्ती है। सुबह अचानक प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी होने का हवाला देकर उसे दूसरे अस्पताल में लेकर जाने के लिए बोल दिया। मैंने किसी तरह एम्स से बी-टाइप सिलेंडर का प्रबंध किया। जिसे प्रबंधन ने सिर्फ पांच मिनट चलने की बात कहीं। शहर की विभिन्न ऑक्सीजन की दुकानों के चक्कर लगा चुका हूं, कई जगह फोन मिला चुका पर कहीं भी ऑक्सीजन नहीं मिल रही। अब मैं क्या करूं। प्रबंधन ने हमारे साथ धोखा किया है।

See also  तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान का संयुक्त किसान मोर्चा ने किया स्वागत, कहा- 'घोषणा के प्रभावी होने की प्रतीक्षा करेंगे'
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...