नीरज शर्मा की खबर:-
बुलंदशहर: बुलंदशहर कोविड-19 अस्पताल वीआईआईटी से सोमवार देर रात एक कोरोना पॉजीटिव मरीज भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमे हड़कंप मच गया और उसकी तलाश में जुट गये। जिसके बाद मरीज को खुर्जा क्षेत्र से पकड़ लिया गया। टीम ने मरीज को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने मरीज के भागने के मामले में जांच शुरु कर दी है। अफसर दोषियों व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
खुर्जा क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर वीआईआईटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था। सोमवार की देर रात संबंधित मरीज अस्पताल से फरार हो गया। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को भी इसकी भनक नहीं लगी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज को ढूंढने में जुट गई। जिसके बाद देर रात खुर्जा के पदम सिंह गेट के निकट से उसे पकड़ लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को पुन अस्पताल में भर्ती कर दिया है। साथ ही अफसरों ने मरीज को कड़ी चेतावनी दी, यदि दोबारा भागने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि मरीज को रात ही पकड़कर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। भागने का कारण और लापरवाही को लेकर जांच शुरु कर दी गई है। जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।