Home Breaking News कोविड से लगा बड़ा झटका, फिर भी भारतीय टीम ने 174 रन से बड़ी जीत दर्ज की
Breaking Newsखेल

कोविड से लगा बड़ा झटका, फिर भी भारतीय टीम ने 174 रन से बड़ी जीत दर्ज की

Share
Share

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रन से हरा दिया. बता दें कि भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान यश धूल, उपकप्तान शेख राशिद और उनकी टीम के चार साथी बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप के ग्रुप-बी मैच में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं खेल सके. धुल और राशिद के अलावा बल्लेबाज आराध्या यादव, वासु वत्स, मानव पारेख और सिद्धार्थ यादव भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मुश्किल से 11 खिलाड़ियों को उतार सकी।

आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (79) और हरनूर सिंह (88) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी ने बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ भारत को पांच विकेट पर 307 रन की साझेदारी दी। शानदार रन स्कोर किया। इनके अलावा राज बावा (42) और निशांत सिंधु (36) ने उपयोगी योगदान दिया। राजवर्धन हेंगरगेकर ने आखिरकार 17 गेंदों में पांच छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।

308 रनों का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत सबसे खराब रही। टीम ने जल्द ही लियाम डोहर्टी (7) और जैक डिक्सन (0) के विकेट गंवाए। डोहर्टी को रवि कुमार ने आउट किया, जबकि राजवर्धन हेंगरगेकर ने डिक्सन को पवेलियन भेजा। आयरलैंड की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब पारी के सातवें ओवर में डेविड विंसेंट (8) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे टीम का स्कोर 17/3 हो गया। आयरलैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा क्योंकि भारत ने अंत में 174 रन की विशाल जीत दर्ज की। नाथन मैकगायर और स्कॉट मैकबेथ थोड़ा संघर्ष करते हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस जीत के साथ, भारत ने अब अपने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज कर ली है और शनिवार को ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में युगांडा से भिड़ेगा।

See also  श्रीलंका को जिम्बाब्वे ने दी करारी मात, क्रेग एर्वाइन शतक से चूके, सीरीज 1-1 से बराबर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...