Home Breaking News कोविशील्ड की दो डोज के बीच जानिए कितना अंतर होगा अब
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोविशील्ड की दो डोज के बीच जानिए कितना अंतर होगा अब

Share
Share

सरकार ने कोविशील्ड की दो डोज के बीच के अंतर को छह से आठ हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने को मंजूरी दे दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रूप ऑन इम्यूनाइजेशन के कोविड-19 वर्किंग ग्रूप ने सिफारिश की थी। हालांकि कोवैक्सीन की दोनों डोज के बीच अंतर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि नए प्रमाणों, ब्रिटेन से मिले डाटा के आधार पर कोविड-19 वर्किंग ग्रूप ने दोनों डोज के बीच अंतर बढ़ाने की सिफारिश की। वर्किंग ग्रूप की सिफारिश को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अगुवाई वाले नेशनल एक्सपर्ट ग्रूप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 ने 12 मई को मंजूरी दे दी थी।

इसलिए बढ़ाया गया अंतर

नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बताया कि ब्रिटेन पहले ही इस अंतर को बढ़ाकर 12 हफ्ते कर चुका है और डब्लूएचओ (WHO) ने भी ऐसी सिफारिश की है, लेकिन कई देशों ने ऐसा नहीं किया। पहले यह माना जा रहा था कि अंतर ज्यादा होने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन अभी मिले प्रमाणों और ब्रिटेन से प्राप्त डाटा से हमें यह भरोसा मिला है कि ऐसा करने में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

गर्भवती महिलाओं में वैक्सीनेशन

इसके साथ ही एक और जरूरी जानकारी प्रेग्नेंट महिलाओं के वैक्सीनेशन को लेकर भी है। प्रेग्नेंट महिलाओं को कोविड-19 का कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है। साथ ही फीडिंग करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं। सरकारी परामर्श समिति ने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित रहे लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद 6 महीने तक टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए।

See also  आगरा मेट्रो निर्माण का PM मोदी कुछ ही देर में करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

ये हैं अन्य सुझाव

– प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग करा रही महिलाओं को भी टीके की जानकारी देकर टीकाकरण का विकल्प दिया जाए।

– कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोगों को ठीक होने के छह महीने बाद टीका लगाया जाए। अभी चार से आठ हफ्ते में लगाया जाता है।

– पहली डोज के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों को ठीक होने के चार से आठ हफ्ते बाद दूसरी डोज दी जाए।

– प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुए लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के तीन महीने बाद टीकाकरण कराना चाहिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...