Home Breaking News कौन बनेगा टी-20 का नया चैंपियन, आंकड़े कर रहे ऑस्ट्रेलिया की जीत की ओर इशारा
Breaking Newsखेल

कौन बनेगा टी-20 का नया चैंपियन, आंकड़े कर रहे ऑस्ट्रेलिया की जीत की ओर इशारा

Share
Share

दुबई। पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ये भी तय हो गया है कि इस बार दुनिया को नया टी20 विश्व कप चैंपियन मिलेगा। रविवार 14 नवंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। दोनों टीमों ने इससे पहले कभी भी टी20 विश्व कप खिताब नहीं जीता है। ऐसे में अब दुनिया को नया टी20 विश्व कप विजेता मिलने वाला है।

दूसरे सेमीफाइनल के लिए दुबई का स्टेडियम पाकिस्तानी समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था, लेकिन पाकिस्तानी फैंस को निराशा हाथ लगी, क्योंकि मैथ्यू वेड ने 17 गेंद पर नाबाद 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ पाकिस्तान का सफर इस मेगा इवेंट से समाप्त हो गया। पाकिस्तान की टीम एक खिताब टी20 विश्व कप का जीत चुकी है। पाकिस्तान ने 2009 में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था।

दोनों सेमीफाइनल एक जैसे

इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल एक जैसे रोमांचक रहे। बुधवार को अबूधाबी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से जीतने के लिए 24 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत थी और जिमी नीशाम ने 11 गेंदों पर 27 रन बनकर मैच पलट दिया था। इसके बाद डैरिल मिचेल ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपनी टीम को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी थी। गुरुवार को दुबई में दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में 50 रन की जरूरत थी।

See also  पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी, निगाहें शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित करने पर

स्ट्रेलियाई विकेटकीपर वेड ने पाकिस्तान के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर हसन अली ने वेड का कैच छोड़ा। उस समय वह 21 रन पर थे। इस गेंद पर उन्होंने दो रन लिए और अगली तीन गेंद पर 18 रन बनाए। इन तीन में से दो छक्के उन्होंने स्कूप शाट से लगाए। तेज गेंदबाज पर ऐसा शाट लगाना लगभग असंभव होता है। एक छक्का उन्होंने मिडविकेट पर लगाया। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर उनका पूरा साथ दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। शाहीन ने अपने शुरुआती तीन ओवर में 13 रन दिए थे और उनके आखिरी ओवर में 22 रन बने।

वार्नर ने नहीं लिया डीआरएस

पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया था। एक समय आस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 89 रन बना लिए थे और टीम जीतने की तरफ आसानी से बढ़ रही थी। शादाब खान ने गेंद फेंकी। गेंद वार्नर के बल्ले के पास से निकलकर विकेटकीपर रिजवान के हाथ में की। दोनों ने जमकर अपील की और अंपायर क्रिस गेफनी ने अंगुली उठा दी। वार्नर ने डीआरएस नहीं लिया और चलते बने। बाद में रीप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले से लगी ही नहीं थी और काफी दूर से गई। टीम के पास डीआरएस भी बचे हुए थे, लेकिन वार्नर ने पता नहीं क्यों रिव्यू नहीं लिया। अगर वह रिव्यू लेते तो बच जाते। वह 49 रन पर आउट हुए। इस मैच में शादाब ने चार विकेट लिए। उन्होंने अपने हर ओवर में एक विकेट लिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में इससे पहले पांच मैचों में सिर्फ पांच विकेट लिए थे। इसके बाद लग रहा था कि मैच आस्ट्रेलिया के हाथ से फिसल जाएगा, लेकिन स्टोइनिस और वेड ने खेल पलट दिया।

See also  क्विंटन डिकॉक पर गिर सकती है गाज! टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर, जल्द साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड लेगा फैसला

बीमार होने के बाद रिजवान ने खेली अच्छी पारी

मुहम्मद रिजवान और शोएब मलिक को बुखार-जुखाम था और इसके कारण इन दोनों खिलाडि़यों ने बुधवार को आइसीसी अकादमी में अभ्यास भी नहीं किया। रिजवान को दो रात आइसीयू में भी भर्ती रहना पड़ा। सेमीफाइनल में रिजवान दवाई खाकर उतरे और शानदार 67 रनों की पारी खेली और 20 ओवर विकेटकीपिंग भी की। उन्होंने पहले कप्तान बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद रन रेट कुछ धीमा हुआ, लेकिन फखर ने नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम को 176 रनों तक पहुंचाया।

काम कर गया अभ्यास

बुधवार को आइसीसी अकादमी मैदान में फखर बड़े-बड़े छक्के मार रहे थे। कई छक्के 90 से 100 मीटर दूर गए थे और कई पत्रकार उनके शाट से चोटिल होने से बचे थे। उनके अभ्यास को देखकर ही लग गया था कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े शाट लगाएंगे। उन्होंने अपनी नाबाद 55 रनों की पारी में चार बड़े छक्कों के साथ तीन चौके लगाए। हालांकि स्टीव स्मिथ ने 40 रन के निजी स्कोर पर लांग आफ पर उनका आसान कैच छोड़ा। अगर वह यह कैच पकड़ लेते तो पाकिस्तान का स्कोर कम रहता। उन्होंने आखिरी ओवर में जो दो छक्के मारे वह 92 और 89 मीटर दूर गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...